ग्रामीण कामगार सेतु योजना

author-image
एडिट
New Update
ग्रामीण कामगार सेतु योजना

Benefit : प्रवासी मजदूरों को व्यवसाय शुरू करने का अवसर



Speciality : सरकार द्वारा 10 हजार तक का लोन उपलब्ध




योजना की मुख्य बातें



1. ग्रामीण कामगार सेतु योजना के तहत लोन की रकम ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दी जाएगी। आवेदन करने के 30 दिन के अंदर रकम दे दी जाएगी। 2. सरकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संचालन बॉडी बनाया है, जिससे आवेदकों की सही पहचान हो और कोई भी गलत तरीके से लोन ना ले सके। कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 3. सरकार ने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में भी आवेदन की सुविधा दी है। 4. ब्याज की पूरी रकम मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। 5. ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को नए व्यवसाय के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षिण संस्थान (आरसेटी) के जरिए उद्यमिता विकास (ईडीपी) ट्रेनिंग दी जाएगी।




ये होंगे योजना के लाभार्थी



1. हेयर ड्रेसर 2. ठेला खींचने वाले 3. साइकिल रिक्शा चालक 4. Potters 5. साइकिल और मोटरसाइकिल यांत्रिकी 6. बढ़ई 7. ग्रामीण कारीगर 8. बुनकर 9. कपड़े धोने वाले 10. दर्जी 11. कर्मकार मंडल से संबंधित 12. आइसक्रीम रेहड़ी वाले 13. फल विक्रेता 14. समोसा-कचौड़ी विक्रेता 15. मुर्गी–अंडे बेचने वाले 16. बुनाई करने वाले 17. प्रवासी मजदूर 18. सड़क पर दुकान लगाने वाले 19. रेहड़ी-फेरीवाले




और पात्रता



1. आवेदक मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाके का स्थायी निवासी हो। 2. इस योजना के तहत केवल स्ट्रीट वेंडर्स में (रेहड़ी-ठेलेवाला ) आएंगे। 3. आवेदक की उम्र 18 से 55 साल होनी चाहिए। 4. किसी भी जाति के लोग आवेदन कर सकते हैं। 5. किसी भी शैक्षणिक योग्यता के आवेदक योजना के पात्र होंगे।




जरूरी दस्तावेज



1. आधार कार्ड 2. निवास प्रमाण पत्र 3. बैंक अकाउंट पासबुक 4. मोबाइल नंबर 5. पासपोर्ट साइज फोटो




आवेदन की प्रक्रिया



1. सबसे पहले ग्रामीण कामगार सेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://kamgarsetu.mp.gov.in/ पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। अब ‘पंजीकरण करें’ के लिंक पर क्लिक करें। 2. इसके बाद एक नया पेज खुल आएगा, जिसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब ‘ओटीपी प्राप्त करें’ के लिंक पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें ओटीपी दर्ज करें। अब अपने जिले, विकासखंड और रोजगार में पथ विक्रेता चुनें। इसके बाद सबमिट करें के बटन पर क्लिक करें। 4. यदि आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो रीसेट का बटन क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर चैक बॉक्स पर टिक करें। 5. इसके बाद आपको मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। इस तरह आपका e-KYC का सत्यापन हो जाएगा। 6. अब आपके आधार का डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा। आधार डिटेल की पुष्टि करके नेक्स्ट (NEXT) के बटन पर क्लिक करें। 7. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें समग्र आईडी दर्ज कर गेट मेंबर्स पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर परिवार के सभी मेंबर्स की जानकारी आ जाएगी। 8. अब नेक्स्ट (NEXT) बटन पर क्लिक कर व्यवसाय डिटेल दर्ज करें। 9. भरी गई सभी जानकारी की पुष्टि करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप ग्रामीण कामगार सेतु योजना में आवेदन कर पाएंगे। 10. आपके पास एक एसएमएस आएगा, जिसमें रेफरेंस नंबर होगा। इसे संभालकर रखें।




लॉगिन की प्रोसेस करने की प्रक्रिया



1. सबसे पहले ग्रामीण कामगार सेतु की आधिकारिक वेबसाइट http://kamgarsetu.mp.gov.in/ पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें। 3. आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।




हेल्पलाइन नंबर



0755-2700800, 181