/sootr/media/post_banners/4f869c5b79d08c6a98a7df69d4339a279597ddfa432d5634aa0ed621ed8889ff.jpeg)
Benefit : बिजली के अवैध इस्तेमाल पर रोक
Speciality : बिजली चोरी पकड़ने पर इनाम
ये है मकसद
बिजली के अवैध इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जाएगी और लोगों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित करने, खराब मीटर जैसी शिकायतों को ठीक करने के साथ-साथ ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए नए कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।
इस तरह से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
1. नया सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 50 रुपए प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 2. 3 फेस सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर 200 रुपए प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 3. अन्य थ्री फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 100 रुपए प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि (सिंचाई पंप को छोड़कर) दी जाएगी। 4. बिजली चोरी की सूचना देने पर मामला सही पाए जाने पर और बिल की रकम मिलने पर 10% प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
योजना के फायदे
1. महिला स्व-सहायता समूह द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 2. इस योजना के तहत महिलाओं को भी लाभ मिलेगा। 3. ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व-सहायता समूह निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में सेवाए देंगे। महिलाओं की इनकम बढ़ेगी। 4. राज्य के लोग इस योजना के तहत UPAY App के माध्यम से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकते है। 5. बिजली चोरी पकड़ने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
दस्तावेज और पात्रता
1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो। 2. योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाएगा। 3. आधार कार्ड 4. निवास प्रमाण पत्र 5. रजिस्टर मोबाइल नंबर
UPay ऐप डाउनलोड करें और बिजली बिल ऑनलाइन जमा करें
1. अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इसके सर्च बार में UPay टाइप कर एंटर बटन दबाएं। आपके सामने UPay App आ जाएगा। 2. इन्स्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। 3. इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें। जानकारियां भरने के बाद आप यहां से ऑनलाइन बिलिंग कर सकते हैं।