प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

author-image
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Benefit : गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन।



Speciality : योजना में 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।




योजना का मकसद और किसे फायदा होगा



1. योजना का लाभ गरीबी रेखा से आने वाली महिलाओं को मिलेगा। इसके तहत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य है। 2. योजना के तहत आठ करोड़ घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है।




योजना का कौन पात्र होगा?



1. आवेदक महिला होनी चाहिए। महिला की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। 2. आवेदक का बैंक में अकाउंट होना चाहिए और पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।




ये दस्तावेज जरूरी होंगे



1. शहरी क्षेत्र के लिए नगरपालिका अध्यक्ष और ग्रामीण क्षेत्र के लिए लिए सरपंच द्वारा जारी बीपीएल सर्टिफिकेट। 2. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)। 3. बीपीएल राशन कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर। 4. पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र।




किस तरह से सिलेंडर मिलेंगे



1. फॉर्म जमा करते समय उपभोक्ता को यह बताना होगा कि आप 14.2 किलो का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलो का। 2. इस योजना के तहत 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही योजना तहत चूल्हा खरीदने और पहली बार एलपीजी सिलेंडर भरने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए EMI सुविधा भी दी जाती है। 3.14.2 किलो वाले 3 एलपीजी सिलेंडर ही दिए जाएंगे। एक महीने में एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। इसकी राशि उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। दो रीफिल के बीच 15 दिन का अंतर होना चाहिए। 4. 5 किलो वाले सिलेंडर 3 महीने में 8 दिए जाएंगे।




इस तरह कर सकते हैं आवेदन



1. वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 2. फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाएं, फिर इसमें पूछी गई जानकारियां जैसे नाम, पता, आधारकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर सही भरें। 3. फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज अटैच करके अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दें। 4. गैस एजेंसी अधिकारी द्वारा फॉर्म सत्यापन के बाद १०-१५ दिन में गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।




कोई समस्या आए तो



हेल्पलाइन नंबर 1906 और 1800-2333-555 पर फोन कर चीजें समझ सकते हैं।