/sootr/media/post_banners/c2c524685c9a1055678e8d3ef7785dd57dc1447db719bca00cab22c30f6bd524.jpeg)
Benefit : गरीबों के खाते खोले जाएंगे।
Speciality : 2 लाख का एक्सीडेंटल कवर भी मिलेगा।
योजना का मकसद और अपडेट
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना था। इस योजना के तहत करीब 40 करोड़ लोगों के खाते खुल चुके हैं। अब योजना के तहत नई कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके जरिए से खाताधारक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह कॉलिंग सुविधा टोल फ्री होगी और देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नंबर उपलब्ध होगा। लोगों को समस्या के निदान के लिए बैंकों के चक्कर काटने नहीं काटने पड़ेंगे।
योजना की विशेष सुविधाएं
1. लाभार्थी का सेविंग अकाउंट खोला जाता है। 2. खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती। 3. योजना के तहत खुले खातों पर बैंक ब्याज भी देता है। 4. लाभार्थी को डेबिट कार्ड दिया जाता है। 5. 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (दुर्घटना बीमा) भी दिया जाता है। इस सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया हो। 6. योजना के तहत 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) कवर भी प्रदान किया जाता है। 7. खाते पर 10 हजार के ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है, लेकिन इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का खाता आधार से लिंक होना जरूरी है। 8. इस खाते का इस्तेमाल सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है यानी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधा लाभ मिलेगा। 9. जन-धन खाताधारक बिना किसी दस्तावेज के 10 हजार तक का लोन ले सकता है।
किसका खाता खुल सकता है?
देश का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत बैंको में अपना खाता खुलवा सकते है। 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है।
जन-धन खाते के लिए कैसे आवेदन करें?
1. इच्छुक लाभार्थियों को अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। बैंक में आपको जन-धन खाता आवेदन फॉर्म मिलेगा। 2. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाएं और फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। 3. इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल जाएगा।
खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?
जन धन खाते का बैलेंस आप 2 तरीकों से चेक कर सकते है...
1. पोर्टल के माध्यम से
1. सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. इस होम पेज पर आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। 3. इस पेज पर आपको अपने बैंक का नाम ,अपना अकाउंट नंबर भरना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा। फिर आपको सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 4. फिर आप ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
2. मिस्ड कॉल के जरिए
1. अगर आप पोर्टल से जनधन खाते का बैंलेस चेक नहीं करना चाहते तो आप मिस्ड कॉल के देकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। 2. अगर आपका जन धन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है। 3. आपको मिस्ड कॉल उसी मोबाइल नंबर से करनी होगी, जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
बैंक लॉगिन करने की प्रक्रिया
1.सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा। फिर बैंक लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें। 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
फीडबैक यानी सलाह भी दे सकते हैं
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home पर जाएं। इससे होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा। अब आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा। 3. इसके बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा। जानकारी जैसे कि टाइप, रिलेटेड टू, बैंक, डिस्ट्रिक्ट, एप्लीकेंट नेम, डीटेल्स आदि दर्ज करें। इस तरह आप फीडबैक दे पाएंगे।
फीडबैक स्टेटस ऐसे देख सकते हैं
1. प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home पर जाएं। होम पेज खुल कर आएगा। 2. होम पेज पर आपको राइट टू us के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको यूजर फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना होगा। 3. अब आपको स्टेटस इंक्वायरी के लिंक पर क्लिक करें। इसके पश्चात आपको रिफरेंस नंबर और कैप्चा कोड लिखें। 4. अब सर्च के बटन पर क्लिक करें। फीडबैक स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
प्रोग्रेस रिपोर्ट ऐसे देखें
1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/home पर जाएं। अब होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने प्रोग्रेस रिपोर्ट होगी। आप इसमें लाभार्थियों की संख्या देख सकते हैं।
कॉन्टैक्ट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmjdy.gov.in/home जाएं। अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर आपको कांटेक्ट us के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट होगी। आप इस लिंक कांटेक्ट डिटेल्स देख सकते हैं।