प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना- PMEGP

author-image
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना- PMEGP

Benefit : बिजनेस या रोजगार शुरू करने वालो के लिए लाभकारी



Speciality : 10 लाख से 25 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध




योजना के तहत आपको सब्सिडी भी मिलेगी



1. बेरोजगार युवाओ को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग शुरू करने के लिए 25% और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी दी जाएगी। इसमें आपको 10% पैसा (पूंजी) खुद देना होगा। 2. स्पेशल कैटेगरी/ओबीसी (SC, ST, OBC) और एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग शुरू करने के लिए 35% और शहरी क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी। इसमें आपको 5% पैसा खुद को देना होगा।




योजना के लिए पात्रता



1. आवेदक भारत का निवासी हो। 2. आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। 3. लोन नया बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाएगा। पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता। 4. जिस व्यक्ति ने किसी सरकारी संस्थान से ट्रेनिंग ली हो, उसे प्राथमिकता दी जाएगी। 4. अगर आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं तो वह इस योजना के तहत लोन का लाभ लेने योग्य नहीं हैं। इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा।




कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे



1. आधार कार्ड 2. पैन कार्ड 3. जाति प्रमाण पत्र 4. निवास प्रमाण पत्र 5. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र 6. मोबाइल नंबर 7. पासपोर्ट साइज फोटो




आवेदन कैसे करें?



1. योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. इस होम पेज पर आपको PMEGP Option लिखा दिखेगा। यहां क्लिक करने के बाद आपको PMEGP E -Portal का विकल्प दिखेगा। 3. इस विकल्प पर क्लिक क्लिक करने के बाद आपको Online Application Form of Individual के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे आधार कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, राज्य, जिला ,जेंडर (लिंग), क्वालीफिकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस भरना होगा।