प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

author-image
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना

Benefit : सोलर पंप के लिए सब्सिडी मिलेगी।



Speciality : किसान पैदा हुई बिजली बैच भी सकेगी।




सरकार दो लाभ देगी



पहला- पुराने डीजल सिंचाई पंप की जगह सोलर पैनल से चलने वाले सिंचाई पंपों का इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत की 60% रकम देगी। दूसरा- सोलर प्लांट से पैदा हुई बिजली को बिजली कंपनियों को बेचकर अतिरिक्त आय के रूप में हर महीने 6 हजार रुपए तक पा सकेंगे।




ये भी फायदे



1. एक मेगावॉट का सोलर प्लांट 1 साल में 11 लाख यूनिट बिजली पैदा करता है। संभावना यह है कि अगर आप 5 एकड़ जमीन पर 1 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाते हैं तो आपको बिजली कंपनियों द्वारा 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। 2. किसान सोलर सिंचाई पंप लगाकर पेट्रोलियम ईंधन की लागत को खत्म या बचा सकते हैं। 3. सोलर प्लांट के नीचे किसान आसानी से सब्जियां, दाल इत्यादि उगा सकता है।




योजना के लिए जरूरी दस्तावेज



1. आवेदक भारत का नागरिक हो 2. आधार कार्ड 3. पत्र व्यवहार का पता 4. किसान की जमीन दस्तावेज जैसे खसरा खतौनी 5. घोषणा पत्र 6. बैंक खाते की पासबुक 7. फोटो 8. मोबाइल नंबर




कैसे होगा रजिस्ट्रेशन



1. यदि आप प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले MNRE की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं और सभी दिशानिर्देश, पात्रता, लाभ के बारे में पढ़ें। 2. विद्युत वितरण कंपनियां और नोडल एजेंसियां और MNRE ​​इस योजना को लागू करेंगी।




आप यहां फोन भी कर सकते हैं



मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी, ब्लॉक 14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110 003, फोन- 011-2436-0707, 011-2436-0404