बालिका समृद्धि योजना

author-image
एडिट
New Update
बालिका समृद्धि योजना

Benefit : गरीब लड़कियों को स्कॉलरशिप मिलेगी।



Speciality : बेटी का जन्म होने पर 500 रु. की आर्थिक सहायता।




योजना में क्या प्रावधान हैं



बेटी का जन्म होने पर 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जब बेटी 10वीं कक्षा में पहुंचेगी, तब तक उसे हर साल एक निश्चित राशि दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है। यह रकम वह 18 साल पूरे होने पर बैंक से निकाल सकती है।




पढ़ाई के लिए दी जाने वाली राशि



कक्षा 1 से 3 तक 300 रु. मिलेंगे। चौधी क्लास में 500, पांचवीं में 600, छठी से सातवीं तक 700 रुपए, 8वींं में 800 और 9वीं-10वीं में एक हजार रुपए मिलेंगे।




योजना की शर्तें



1. स्कॉलरशिप की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। 2. योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बेटियां ही उठा सकती हैं। 3. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी 15 अगस्त 1997 या फिर उसके बाद जन्मी होनी चाहिए। 4. अगर 18 साल से पहले बेटी की मौत हो जाती है तो जमा की हुई राशि वापस निकाली जा सकती है। 5. अगर बेटी की शादी 18 साल से पहले हो जाती है तो उसे स्कॉलरशिप की रकम और उस पर मिलने वाले ब्याज को छोड़ना होगा। वह केवल जन्म के बाद का अनुदान और उस पर मिलने वाला ब्याज ही ले सकती है। 6. इस योजना का लाभ केवल अविवाहित बालिका ही ले सकती हैं। इसके लिए लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र जमा करना होगा, जिसमें यह प्रमाणित होगा कि बालिका अविवाहित है। यह प्रमाण पत्र नगर पालिका या ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाएगा। 7. 18 साल की उम्र पूरी करने पर बालिका स्थाई राशि भी वापस ले सकती है। 8. बालिका के नाम पर भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए अनुदान या स्कॉलरशिप का उपयोग किया जा सकता है। 9. बालिका के कोर्स की किताब या फिर यूनिफार्म खरीदने के लिए स्कॉलरशिप की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।




आवेदन के लिए पात्रता



1. भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है। 2. केवल बालिका ही आवेदन कर सकती है। 3. एक परिवार की केवल दो ही कन्या इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।




ये दस्तावेज जमा करने होंगे



1.आधार कार्ड 2. राशन कार्ड 3. जन्म प्रमाण पत्र 4. माता पिता का पहचान पत्र 5. निवास प्रमाण पत्र 6. आय प्रमाण पत्र 7. बैंक पासबुक डिटेल 8. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 9. मोबाइल नंबर




ऐसे करें आवेदन



1. यदि आप ग्रामीण जिले में रहते हैं तो आपको आंगनवाड़ी केंद्र जाना होगा। अगर आप शहरी जिले में रहते हैं तो हेल्थ फंक्शनरी में जा सकते हैं। 2. आप आवेदन यहां से https://www.applicationformpdf.com/wp-content/uploads/2020/12/Balika-Samridhi-Yojana-Form-PDF-Download.pdf डाउनलोड कर सकते हैं। 3. आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन के अटैच करें। 4. आवेदन वहीं जमा करना होगा, जहां से आपने इसे प्राप्त किया है। 5. अगर आपने फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकलवाया है तो इसे भी आंगनवाड़ी केंद्र या हेल्थ फंक्शनरी में जमा करा सकते हैं।