बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

author-image
एडिट
New Update
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

Benefit : बेटी का भविष्य सुरक्षित होगा।



Speciality : 10 साल की उम्र तक खाता खुलवा सकते हैं।




ये है योजना



1. इस योजना के तहत माता-पिता को बेटी का बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीय बैंक या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा। 2. इसमें उन्हें बेटी के बैंक अकाउंट खोलने से लेकर 14 साल की उम्र तक एक निर्धारित रकम जमा करनी होगी। यह बैंक अकाउंट बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक खुलवाया जा सकता है। 3. बेटी के 18 साल के होने के बाद इस रकम का 50% निकाला जा सकता है और बेटी के 21 साल पूरा होने के बाद उसकी शादी के लिए पूरी धनराशि निकाली जा सकती है।




खाते में कितनी रकम जमा हो सकती है?



1. बेटी के बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 रुपए या हर साल 12000 रुपए जमा करते है तो 14 साल में कुल 1 लाख 68 हजार रु. जमा होंगे। बैंक अकाउंट के 21 साल बाद आपकी बेटी को 6 लाख 07 हजार 128 रुपए मिलेंगे। 2. बेटी के अकाउंट में हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करते है तो 14 साल तक आप बेटी के खाते में 21 लाख रुपए जमा होंगे। खाते के मैच्योर (21 साल बाद) होने के बाद बेटी को 72 लाख मिलेंगे।




योजना का पात्र



1. आवेदन करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल हो। 2. बेटी के नाम पर एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुला हो। 3. बेटी भारत की स्थाई निवासी होनी चाहिए।




ये दस्तावेज जरूरी



1. आधार कार्ड 2.माता-पिता का पहचान पत्र 3. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 4. मोबाइल नंबर 5. निवास प्रमाण पत्र 6. पासपोर्ट साइज फोटो




आवेदन ऐसे करें



1. सबसे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (wcd.nic.in) पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर आपको स्कीम्स ऑप्शन में Women Empowerment Scheme का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। 4. इसके बाद विस्तार से सूचना पढ़ें और बताए अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया का पालन करें।




ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?



1. नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने सभी दस्तावेज लेकर जाएं। 2. इसके बाद आपको वहां से योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। 3. फॉर्म लेने के बाद आपको सभी जानकारियां भरें। इसके बाद फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अटैच कर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करें। इस तरह आपकी बेटी योजना की पात्र होगी।




जालसाजों से बचें



योजना की लोकप्रियता को देखते हुए फ्रॉड करने वालों ने भी फायदा उठाना शुरू कर दिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सूचित किया गया है कि कई फर्जी साइट्स, ऑर्गनाइजेशन योजना में नकद प्रोत्साहन के नाम पर फॉर्म बांट रहे हैं। सावधान रहें।