मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना

Benefit : किसान के बेटे-बेटी खुद का बिजनेस कर पाएंगे



Speciality : 10 लाख से 2 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी




कितनी वित्तीय सहायता मिलेगी?



10 लाख से 2 करोड़ रुपए।




कृषक उद्यमी योजना की पात्र परियोजना



उद्योग एवं सेवा क्षेत्र से संबंधित कृषि आधारित परियोजनाएं 1.एग्रो प्रोसेसिंग 2.फूड प्रोसेसिंग 3.कोल्ड स्टोरेज 4.मिल्क प्रोसेसिंग 5.कैटल फीड 6.पोल्ट्री फीड 7.फिश फीड 8.कस्टम हायरिंग सेंटर 9.वेजिटेबल डीहाइड्रेशन 10.टिश्यु कल्चर 11.कैटल फीड 12.दाल मिल 13.राइस मिल 14.ऑयल मिल 15.फ्लोर मिल 16.बेकरी 17.मसाला निर्माण 18.सीड ग्रेडिंग




योजना की ट्रेनिंग और कार्यान्वयन



1. लाभार्थी को पूरी योजना बनाकर वित्त विभाग की परमिशन लेनी होगी। इसके बाद योजना के संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। 2. इसके बाद लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। 3. एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का कार्यान्वयन कई विभागों के पास है। विभाग लाभार्थियों के आवेदन लेंगे और इसके बाद विभागों द्वारा वैरिफिकेशन किया जाएगा। 4. वैरिफिकेशन सही पाए जाने के बाद लाभ की राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। योजना का कार्यान्वयन इन विभागों के पास है- 1) किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग 2) उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग 3) मछुआ कल्याण तथा मत्स्य पालन विभाग 4) पशुपालन विभाग




योजना की पात्रता



1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो। 2. आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच हो। 3. आवेदक कम से कम 10वीं पास हो। 4. लाभार्थी के माता-पिता के पास अपनी कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए। 5. आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।




ये दस्तावेज लगेंगे



1. आधार कार्ड 2. आय प्रमाण पत्र 3.निवास प्रमाण पत्र 4. 10वीं कक्षा की मार्कशीट 5. आयु का प्रमाण (10वीं की मार्कशीट) 6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 7. मोबाइल नंबर 8. राशन कार्ड 9. बैंक अकाउंट डिटेल्स




ऐसे करें आवेदन



1. सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msme.mponline.gov.in/Portal/Services/msme2019/landing.html पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुलेगा। 2. इस पेज पर ‘कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करें’ पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के मुताबिक विभाग का चयन करें। 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें साइन अप के ऑप्शन के तहत नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। 5. इसके बाद साइन अप नाउ के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में आवेदन कर पाएंगे।




अगर आप लॉगिन करना चाहते हैं तो ये करें



1. सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://msme.mponline.gov.in/Portal/Services/msme2019/landing.html पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुलेगा। 2. फिर ‘कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करें’ पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के मुताबिक विभाग का चयन करें। 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको लॉगिन के सेक्शन के तहत योजना का चयन करना होगा। 5. फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। 6. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।




यहां कॉन्टैक्ट कर सकते हैं



1. हेल्पलाइन नंबर- 07556720200/07556720203 2. ईमेल आईडी- support.msme@mponline.gov.in