मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना (नया सवेरा योजना)

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना (नया सवेरा योजना)

Benefit : श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा



Speciality : सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा




नया सवेरा कार्ड



1. असंगठित क्षेत्र के लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जनकल्याण संबल कार्ड दिए गए थे। 2. अब संबल कार्ड के स्थान पर नया सवेरा कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। साथ ही लाभार्थी के आधार कार्ड का नंबर सवेरा कार्ड में रहेगा।




संबल यानी नया सवेरा योजना के फायदे



1. गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा 2. छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन 3. दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर 4. बिजली बिल की माफी 5. बेहतर कृषि के लिए उपकरण देना 6. अंत्येष्टि सहायता, निशुल्क स्वास्थ्य 7. योजना के तहत लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना का भी फायदा ले सकेंगे। 8. योजना में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय पूर्व महीने का बचा बिजली बिल भी माफ कर दिया जाएगा। 9. योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगो को मिलेगा, जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। 10. योजना के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।




जरूरी दस्तावेज और पात्रता



1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो। 2. प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों के लिए प्रमाण के लिए उनके पास बीपीएल कार्ड भी होना चाहिए। 3. आधार कार्ड 4. निवास प्रमाण पत्र 5. मोबाइल नंबर 6. पासपोर्ट साइज फोटो




योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें



1. सबसे पहले जनकल्याण की आधिकारिक वेबसाइट http://shramiksewa.mp.gov.in/Default.aspx पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. होम पेज पर आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 3. इसके बाद यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 4. इसके बाद “श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदक की पहचान की पुष्टि आधार e KYC से करें” का विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। 5. फॉर्म में समग्र आईडी और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद ‘समग्र से आवेदक का विवरण प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें। आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।




नया सवेरा कार्ड ऐसे बनवाएं



1. सबसे पहले लाभार्थी अपना पुराना संबल कार्ड, आधार कार्ड और अन्य सभी दस्तावेज लेकर किसी भी लोक सेवा केंद्र या कियोस्क सेंटर या एमपी ऑनलाइन जाएं। 2. वहां संबंधित अधिकारी संबल कार्ड और आधार कार्ड देना होगा। इसके बाद अधिकारी सभी जानकारियों का सत्यापन करेगा। 3. इसके बाद देखा जाएगा कि आपके आधार कार्ड में जो भी जानकारी दी हुई हैं, वह आपके संबल कार्ड में दी जानंकारी से मैच हो रही है या नहीं। 4. यदि जानकरी मैच नहीं हुई तो आपको नया सवेरा कार्ड मिलेगा या नहीं, इसका अधिकार जांच करने वाले अधिकारी को ही होगा। 5. अगर सभी जानकारियां सही मिलीं तो लाभार्थियों के पुराने कार्ड जमाकर उसी दिन नए सवेरा कार्ड दे दिए जाएंगे।