मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

Benefit : सिंचाई की समस्या का समाधान



Speciality : 90% तक राज्य सरकार अनुदान देंगी




योजना क्यों लाई गई?



1.जिन इलाकों में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है और इसके चलते कृषि पंपों को स्थाई कनेक्शन नहीं दिया गया है। इसके अलावा जहां बिजली कंपनियों का कमर्शियल लॉस ज्यादा है और ट्रांसफार्मर हटा लिए गए हैं। 2. बिजली लाइन से खेत की दूरी 300 मीटर से ज्यादा है या नदी-बांध के पास ऐसी जगहें हों, जहां पानी पर्याप्त हो या फसलों के चयन के कारण जहां वॉटर पंपिंग की जरूरत ज्यादा रहती हो। योजना के तहत डीजल पंप की जगह सोलर पंप लगाए जाएंगे।




योजना का मकसद



डीजल पंप से सिंचाई करने से प्रदूषण भी ज्यादा होता है। इससे निजात पाने के लिए ही सरकार ने सोलर पंप योजना शुरू की है। योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी दर पर सोलर पंप मुहैया कराना और राज्य में बागवानी फसलों को बढ़ावा देना है।




पात्रता और जरूरी दस्तावेज



1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो 2. आवेदन के पास किसान कार्ड हो। 3. आधार कार्ड 4. निवास प्रमाण पत्र 5. खेती योग्य भूमि के कागजात 6. मोबाइल नंबर 7. पासपोर्ट साइज फोटो




ऐसे करें आवेदन



पहला चरण 1. सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. इस होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ ‘नवीन आवेदन करें’ का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा। इसमें मोबाइल नंबर दर्ज करें। 3. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एप्ली‍केशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जांच करेगा। सत्यापन के बाद किसान को सभी जानकारियां मसलन नाम, जिला, तहसील, गांव जानकारी भरनी होगी। ये सब भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें। 4. सामान्य जानकारी भरने के बाद निर्देशानुसार आधार eKYC, बैंक अकाउंट की जानकारी, जात‍ि, जमीन का खसरा और चाहे गए सोलर पंप की इन्फॉर्मेशन दें। दूसरा चरण 1. सबसे पहले आधार eKYC का फॉर्म भरना होगा। जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें। इसके बाद समग्र आईडी की जानकारी भरें। 2. जातिवर्ग की जानकारी, खसरा मैपिंग की जानकारी के आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। पहला ‘आधार से जुड़ा खसरा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। इसमें जिस भी खसरे को लिंक करना है, उसे जोड़ें। 3. अंत में- मैं प्रमाण‍ित करता/करती हूं क‍ि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चैकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन (सेल्फ सर्टिफाई) देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें। आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।