Benefit : बाहर से आने वाले मजदूरों को रोजगार देगी सरकार
Speciality : कई क्षेत्रों में काम मुहैया कराया जाएगा
इन क्षेत्रों में दिया जाएगा रोजगार
1.भवन और अन्य निर्माण श्रमिक 2.ईंट-भट्ठा खनन 3.कपड़ा 4.फैक्टरी 5.कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ 6.अन्य सेक्टर्स
पात्रता और ये दस्तावेज जरूरी होंगे
1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। 2. आवेदक श्रमिक और बेरोजगार होना चाहिए | 3. जिनकी समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जेनरेट की जाएगी। 4. आधार कार्ड 5. निवास प्रमाण पत्र 6. पहचान पत्र 7. श्रमिक कार्ड 8. मोबाइल नंबर 9. पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. जिन प्रवासी मजदूरों के पास समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर आईडी जेनरेट की जाएगी। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन और रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। 2. पोर्टल पर समग्र आईडी और आधार देना जरूरी होगा। सर्वे, सत्यापन और रजिस्ट्रेशन उन्हीं श्रमिकों का होगा, जो ‘मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना’ अथवा ‘भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल’ में रजिस्ट्रेशन की पात्रता रखते हैं। 3. ग्राम पंचायत के सचिव और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फॉर्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे। 4. जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह सारी कार्यवाही की होगी। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगर निगमों में निगम आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी होंगे।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://thesootr.stagingsoftware.com/home/dashboard पर जाएं। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. ऊपर ही ‘पंजीयन करें’ का ऑप्शन आएगा। यहां क्लिक करने पर अगला पेज खुल जाएगा। 3. इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। यहां पूछी गई सभी जानकारियां भरें। इसके बाद रजिस्टर डिटेल पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
ऐसे करें लॉगिन
1. सबसे पहले रोजगार सेतु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://sambal.mp.gov.in/RojgarSetu/ पर जाएं। आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 2. इसके बाद लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें। 3. इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, उसमें सभी जानकारियां मसलन यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा भरें। इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। आपका लॉगिन हो जाएगा।