Benefit : लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार
Speciality : बालिकाओं को 1 लाख 18 हजार रुपए तक की मदद
लाड़ली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि की किश्तें
1.पहली किस्त – सबसे पहले लगातार 5 साल तक 6 -6 हजार योजना की निधि में जमा होंगे। इस तरह कुल 30 हजार जमा होंगे। 2.दूसरी किस्त – इसके बाद आप बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रुपए परिवार को दिए जाएंगे। 3.तीसरी किस्त – बालिका कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000 रूपये की धनराशि दी जाएगी । 4.चौथी किस्त – जब लड़की कक्षा 11 में प्रवेश लेगी तो उसे 6000 रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे । 5.पांचवी किस्त – फिर बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रूपये ई-पेमेंट के जरिए दिए जाएंगे। 6.छठी किस्त – और जब बालिका 21 साल की पूरी हो जाएगी, तब उसे 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी ।
योजना के लाभ
1.इस योजना का लाभ एमपी की गरीब वर्ग की लड़कियों को प्रदान किया जायेगा । 2.इस योजना के तहत बालिका की शादी 18 वर्ष की आयु तक नहीं होना चाहिए केवल 21 साल की उम्र के बाद 1 लाख रुपए को राज्य सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। 3.एमपी सरकार राज्य में इस लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार करना चाहती है। कक्षा के अनुसार, इस योजना के तहत पैसा किश्तों में दिया जाता है। एक बार लड़की स्कूल छोड़ दे तो, उसे इस योजना के तहत लाभ मिलना बंद हो जाएगा । 4.अगर एक परिवार में दूसरी संतान के रूप में एक साथ 2 बेटियों ने जन्म लिया है तो वो MP लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा सकती है । 5.अगर किसी परिवार ने संतान गोद ली है वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते है | 6.इस योजना का लाभ उठाने के लिए, जन्म के पहले साल में लड़की-बच्चे का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। 7.लाड़ली लक्ष्मी स्कीम 2021 के तहत, लड़की अपनी शादी या उच्च शिक्षा के लिए 1 लाख रुपए के अंतिम भुगतान का उपयोग कर सकती है। इस पैसे को दहेज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश 2021 की पात्रता
1.लड़की के माता पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए । 2.आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए। लड़की 18 साल तक अविवाहित होनी चाहिए। 3.यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे
1.आधार कार्ड 2.बालिका जन्म प्रमाण पत्र 3.माता पिता का पहचान पत्र 4.बैंक अकॉउंट पासबुक 5.निवास प्रमाण पत्र 6.राशन कार्ड 7.मोबाइल नंबर 8.पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन कैसे करे?
1.सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगी । 2.होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र” का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | 3.इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा । 4.इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा । उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा । 5.इसके बाद मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी, परिवार की जानकारी, टीकाकरण की स्थिति और पत्राचार की जानकारी अपलोड करें। इसके लिए अलग-अलग पेज बने हुए हैं। 6.इसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करें । 7.सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं ।
पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
1.सर्वप्रथम आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। 2.होम पेज पर आपको लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। 3.अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। 4.इसके पश्चात आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। 5.मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर जाना होगा। 6.आंगनवाड़ी सेंटर से आपको मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म देना होगा। 7.अब आपको आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा उसमें सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। 8.अब आपको यह फॉर्म उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा।
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे ?
1.सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा | 2.ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | 3.इस होम पेज पर आपको बालिका विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | 4.विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा | 5.इस पेज पर यहाँ पर प्रमाण-पत्र के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट में नाम है या नहीं देख सकते हैं।लिस्ट में बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च किया जा सकता हैं जैसे: 1.बालिका के नाम से 2.बालिका के माता के नाम से 3.बालिका के पिता के नाम से 4.बालिका के पंजीयन क्रमांक से 5.बालिका के जन्म दिनांक से इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी |
स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
1.सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा। अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा। 2.होम पेज पर आपको छात्रवृत्ति पंजीयन यानी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रवृत्ति प्रपत्र (स्कॉलरशिप फॉर्म) खुल कर आ जाएगा।