सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

author-image
एडिट
New Update
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

Benefit : पिछडे वर्ग के अभ्‍यार्थियों को वित्तिय सहायता



Speciality : प्रत्येक परिक्षा पास करने पर इनाम




किस विभाग के तहत आती है योजना?



अनुसूचित जाति कल्याण विभाग




योजना का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया



परीक्षा पास करने पर निर्धारित फॉर्म में परीक्षा में सफल होने का सर्टिफिकेट, जाति, आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा आवेदन कलेक्टर या सहायक आयुक्त, जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग में दिया जा सकता है।




योजना के लिए शर्त



समस्त स्रोतों से परिवार की आय 1.20 लाख रुपए से ज्यादा न हो।