/sootr/media/media_files/2025/07/06/students-2025-07-06-15-36-44.png)
आज के दौर में महिलाएं हर सेक्टर में आगे हैं, चाहें राजनीति, खेल या तकनीकी फील्ड हो। हर फील्ड में महिलाएं अपना दमखम दिखाती आ रही हैं।
आज हम ऐसे हम महिलाओं को करियर में और मजबूत बनाने के लिए एक स्कीम लेकर आएं है। जिससे महिलाएं अब अपनी पढ़ाई और सरल तरीके से कर सकेंगी।
MOST द्वारा महिलाओं के लिए एक यूनिक योजना पेश की गई है, जिसमें सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह अवसर महिलाओं को टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्रों में नए अवसरों के साथ मजबूत बनाने का है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो आज ही आवेदन करें।
💷बेनेफिट्स
- पीएचडी के लिए हर महीने 35 हजार रुपए दिए जाएंगे
- बेसिक या एप्लाइड साइंसेज, एमडी या एक्विवैलेन्ट डिग्री,के लिए हर महीने 30 हजार रुपए दिए जाएंगे
- बेसिक या एप्लाइड साइंसेज में एम.एससी, एमबीबीएस, बी.टेक डिग्री के लिए हर महीने 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें...PM USP योजना से मेधावी छात्रों को हर महीने मिलती है 12 हजार रुपए की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन
📃एलिजिबिलिटी
- इस योजना का लाभ कैंडिडेट्स की आयु -सीमा 28 और 45 के बीच में होना जरूरी है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल महिलाएं ही आवेदेन कर सकती हैं।
- सबसे कम शैक्षणिक योग्यता सांइस में ग्रेजुएट्स या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें... National Scholarship Portal पर अब स्कॉलरशिप के लिए OTR जरूरी, जानें पूरी प्रोसेस
📝जरूरी डॉक्यूमेंट
- डेटऑफ़ बर्थ
- कैंडिडेट्स का फोटो
- कैंडिडेट्स सिग्नेचर प्रूफ
- पब्लिश्ड पेपर्स
- पब्लिश्ड, स्वीकृत कागजात और दिए गए, लागू पेटेंट का डिटेल।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में बड़ा स्कॉलरशिप घोटाला, 40 स्कूलों-मदरसों ने फर्जी छात्रों के नाम पर निकाले लाखों रुपए
✍ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्सApply Now को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- उसके बाद कैंडिडेट्स को अपना एक लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा।
- इस डेटा को ध्यान से नोट करें क्योंकि फ्यूचर में रिफरेंस के लिए इसकी जरूरत होगी।
- उसके बाद कैंडिडेट्स अपना डिटेल फील करें और आवेदन पूरा करने के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करके
- डॉक्यूमेंट को फील कर दें। लास्ट में आवेदन सबमिट पर क्लिक करें।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
women | Yojana | सरकारी