नजरअंदाज ना करें : जवानी में जोड़ो का दर्द, इन लक्षणों को गंभीरता से लें

author-image
एडिट
New Update
नजरअंदाज ना करें : जवानी में जोड़ो का दर्द, इन लक्षणों को गंभीरता से लें

लाइफस्टाइल अच्छा होना बहुत जरूरी है। जंक फूड्स का सेवन करने से आलस और स्ट्रेस जैसी गंभीर बीमारियों होती है। एक अध्ययन के मुताबिक दुनिया में हर पांच में से एक व्यक्ति हाई यूरिक एसिड की परेशानी से जूझ रहा है।

गंभीर बीमारियां होती है

यूरिक एसिड बढ़ने से किडनी फेलियर, मल्टीपल ऑगर्न फेलियर और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

यूरिक एसिड के लक्ष्ण

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द और सूजन. जोड़ों का रेड हो जाना, बार-बार पेशाब आना, आंखों की रोशनी धुंधली होना, भूख न लगना, बुखार, थकावट, जोड़ो के आसपास जलन और उल्टी जैसी समस्याएं होना। अगर आपको ऐसे लक्ष्ण है तो यूरिक एसिड का टेस्ट करवाए।

क्या है यूरिक एसिड

यूरिक एसिड एक तरह का केमिकल है। जो शरीर में प्यूरीन नाम के प्रोटीन के टूटने से बनता है। यूरिक एसिड किडनी द्वारा फिल्टर होने के बाद यूरिन के जरिए बॉडी से फ्लश आउट हो जाता है। जब शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है तो किडनी भी इसे फिल्टर करने में सक्षम नहीं रहती। इसके कारण यह क्रिस्टल्स के रूप में टूटकर हड्डियों के बीच इक्ट्ठा होने लगता है।

Health kidney failure uric acid heart failure