/sootr/media/post_banners/e5d53af0b6ff7226ec6818da21d47de805dc4f8dc1497d3c47ce93d80ce48ef7.jpeg)
GWALIOR. ग्वालियर में हाल ही में तैयार हुआ 1000 बिस्तर का अस्पताल अपने शुरूआती दौर में ही बदहाल दिखाई देने लगा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े बड़े दावों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सरकारी दावों की पोल खोकर रख दी है। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में अपने ससुर का इलाज कराने पहुंची बहू को जब स्ट्रेचर नहीं मिला, तो उसे ससुर को चादर पर बैठाकर खींचते हुए ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें पसीने से तरबतर बहू ससुर को हॉस्पिटल कैम्पस से जांच के लिए दूसरी मंजिल पर ले जाती दिख रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में संबंधित डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है।
वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल
अंचल के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल के बाद पिछले दिनों ग्वालियर में तैयार हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किये गए लेकिन ये दावे कितने सच हैं उसकी पोल एक वायरल वीडियो खोल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, इसमें एक महिला एक बुजुर्ग मरीज को चादर पर बने स्ट्रेचर पर खींचते हुए ले जाती दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग पेशेंट का नाम श्रीकृष्ण ओझा है वे मूलतः भिंड के रहने वाले हैं फिलहाल ग्वालियर में सूबे की गोठ में रहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
400 करोड़ रुपए की लागत से बने 1000 बिस्तर के आधुनिक अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं
कंपू क्षेत्र में जयारोग्य अस्पताल के पास हाल ही में शुरू हुए अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ लैस 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में श्रीकृष्ण ओझा को दिखाने के लिए उनकी बहू आई थी, उनके पैर में फ्रेक्चर है, उनका ऑपरेशन होना है, डॉक्टर ने मरीज को पत्थर वाली बिल्डिंग यानि जयारोग्य अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन जब बहू ससुर को पत्थर वाली बिल्डिंग वाले अस्पताल में ले जाने लगी तो अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए स्ट्रेचर ही नहीं मिला। ग्वालियर में करीब 400 करोड़ रुपए की लागत से बने 1000 बिस्तर अस्पताल में दवाइयां क्या स्ट्रेचर तक की किल्लत है। जब एक मरीज को लेकर पहुंचे परिजनों को स्ट्रेचर नहीं मिला तो मरीज को चादर में खींचकर परिजन अस्पताल में लेकर पहुंचे। इस दौरान यहां मौजूद अन्य लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
पैर की हड्डी टूटी थी, चलने में असमर्थ था तो बहू ने चादर को ही बना लिया स्ट्रेचर
घायल के परिजनों द्वारा बताया गया है कि पैर की हड्डी टूटे जाने का इलाज करवाने आए थे, लेकिन मरीज को बाहर से अंदर तक ले जाने के लिए उन्हें एक स्ट्रेचर की जरूरत थी। काफी तलाश के बावजूद जब उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिल पाया तो उसके बाद उसके परिजन उसे मजबूरी में चादर के सहायता से खींचकर ही अंदर ले गए। हालांकि, इस दौरान उंसके मरीज को काफी दर्द भी हुआ और कई जगह से शरीर की खाल छिल गई। ससुर की तकलीफ से परेशान बहू ने उनके पास मौजूद एक सफ़ेद चादर का स्ट्रेचर बनाया , उस पर ससुर श्रीकृष्ण ओझा को बैठाया और घसीटते हुए 1000 बिस्तर के अस्पताल के बाहर की तरफ ले जाने लगी, तभी किसी ने ये वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सरकारी दावों की पोल खोल रहा है।
भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति का अखाड़ा है 1000 बिस्तर का अस्पताल
आपको बता दें कि ग्वालियर का 1000 बिस्तर का अस्पताल भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीति का अखाड़ा भी है , दोनों ही पार्टियां इसकी स्थापना का श्रेय लेती हैं, इस अस्पताल के नामकरण को लेकर भी विवाद है, दावा किया जाता कि इस अस्पताल में किसी भी प्राइवेट अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मौजूद हैं लेकिन ससुर को चादर के स्ट्रेचर पर ले जाती बहू का वायरल वीडियो इन दावों की सच्चाई बताने के लिए ही काफी है। बहरहाल वायरल वीडियो को देखकर जहाँ लोग नेताओं पर गुस्सा उतार रहे हैं वहीँ ससुर के प्रति बहू के समर्पण भाव की तारीफ कर रहे हैं।