काले धब्बों से लेकर बढ़ती उम्र तक को करें दूर ये 7 ब्यूटी टिप्स अपनाकर, आपकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

author-image
एडिट
New Update
काले धब्बों से लेकर बढ़ती उम्र तक को करें दूर ये 7 ब्यूटी टिप्स अपनाकर, आपकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

लाइफ स्टाइल :- अक्सर फिल्म स्टार्स की स्किन और लुक को देख कर मन तो करता है कि काश हम भी ऐसा ही कुछ ट्रीटमेंट ले पाते। क्योंकि हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है और उसके लिए वह ना जाने क्या-क्या उपाय करता रहता है। महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट और क्रीम लेने के अलावा होम रेमेडीज भी अपनाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट से ज्यादा मेडिकल ट्रीटमेंट असरकारक होता है और उसके रिजल्ट जल्दी नजर आते हैं और इस ट्रीटमेंट का बॉडी पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ता है। हम आपको बताते हैं ऐसे 7 ब्यूटी ट्रीटमेंट (beauty treatments) जो आप की बढ़ती उम्र से लेकर चेहरे की अशुद्धियों, काले धब्बों को दूर कर आपको देंगे बेदाग और सुन्दर लुक।



Microdermabrasion

अगर आप मेकअप करने के शौकीन नहीं है और उसके बिना भी चमकती और चमकदार त्वचा का पाना चाहते हैं। तो ये ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है। ट्रीटमेंट की इस प्रक्रिया में डेड स्किन सेल्स को बॉडी से निकाला जाता है। यह प्रक्रिया त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करती है। इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और मुंहासों के निशान को कम करने में मदद करेगी। इसके ट्रीटमेंट का रिजल्ट आपकी बॉडी में 12-24 महीनों तक दिखाते रहेंगे।

कीमत : 2000-5000 रूपये प्रति सेशन


 



Fillers (फिलर्स)

यदि आपको लगता है कि आपकी त्वचा पर बढ़ती उम्र के संकेत दिखने लगे है और झाईयाँ पड़ गयी या आपकी स्किन ढीली होने लगी है, तो फिलर्स ट्रीटमेंट आपके लिए बेस्ट है। इसमें पूरे चेहरे के खास खास  बिंदुओं पर एक इंजेक्शन लगाया जाता है, जिससे चेहरा मोटा, स्वस्थ और भरा हुआ दिखता है। इसट्रीटमेंट के बाद स्किन और ज्यादा यंग दिखने लगती है।

कीमत : 5000-7000 रूपये प्रति इंजेक्शन


 



PRP चहरे के लिए

स्किन की खामियों को दूर  करने वाले ट्रीटमेंट को पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा) का नाम दिया गया है। इसमें क्लाइंट के शरीर के किसी एक हिस्से से ब्लड लेकर उसे शुद्ध किया जाता है। फिर प्लेटलेट रिच ब्लड को एक इंजेक्शन के माध्यम से चेहरे के समस्या वाले स्थान पर पहुचाया जाता है, जिससे फाइन लाइन और झुर्रियों को खत्म किया जा सकता है। पीआरपी थेरेपी के परिणाम नेचुरल ग्लो, स्किन की खामियों को दूर करना है। 

कीमत : 9000-10000 रूपये प्रति सेशन


 



Mesotherapy

बिना ऑपरेशन के औषधियों के द्वारा की जाने वाली एक कृत्रिम सौंदर्य चिकित्सा है। इस क्रिया के तहत त्वचा के निचले मांसल भाग मे इंजेक्शन के द्वारा कई तरह के फार्मास्यूटिकल्स, विटामिन, होम्योपैथिक्स, हार्मोन या एंजाइम के कई दवाएँ दी जाती हैं  इस प्रोसेस में चेहरे के एक्स्ट्रा फैट को भी कम किया जा सकता है।

कीमत : 15000-18000 रूपये प्रति इंजेक्शन


 



Chemical peel

केमिकल पील एक तरह का कॉस्मेटिक उपचार है, इसमें मृत कोशिकाओं को निकालकर त्वचा को स्वस्थ बनाया जाता है। यह उपचार उन लोगो के लिए लाभदायक होता है जो रूखी त्वचा, मुंहासे और दाग-धब्बे से बहुत परेशान रहते है। इस उपचार की मदद से त्वचा को पहले से बेहतर बनाया जाता है और साथ ही स्ट्रेस मार्क्स भी चले जाते है। हालांकि केमिकल पील की प्रक्रिया में प्राकृतिक एसिड्स और केमिकल का मिश्रण तैयार कर, फेशियल के माध्यम से त्वचा के मृत कोशिकाओं को ठीक किया जाता है।

कीमत : : 1800-5500 रूपये प्रति सेशन


 



oxygen facial

ऑक्सीजन फेशियल एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो आपकी त्वचा या चेहरे को पोषण देने और कोलेजन को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इसमें एक मशीन के जरिए ऑक्सीजन के अत्याधिक केंद्रित अणुओं को आपके एपिडर्मिस यानी आपकी त्वाचा की बाहरी परत में छिड़काव किया जाता है।  यह ऑक्सीजन विभिन्न पोषक तत्वों जैसे कि विटामिन, मिनरल्सब से भरपूर होती है। 


BeautyTips healthtips cosmetictreatments glowing skin