डायबिटीज के मरीज सुबह खाली पेट खाएंगे ये चीजें तो कम होगी ब्लड शुगर, जानिए किन चीजों के सेवन से काबू में आएगी ये बीमारी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
डायबिटीज के मरीज सुबह खाली पेट खाएंगे ये चीजें तो कम होगी ब्लड शुगर, जानिए किन चीजों के सेवन से काबू में आएगी ये बीमारी

BHOPAL. डायबिटीज के मरीजों के लिए सुबह का समय काफी महत्वपूर्ण रहता है, डायबिटीज के मरीजों को सुबह के समय ऐसी चीजों का सेवन करना जरूरी होता है जिससे उनका पेट भर सके, ग्लूकोज धीमी गति से रिलीज हो जो उन्हें पूरे दिनभर एनर्जी देता रहे वो भी बिना शुगर के ऐसे में जरूरी है कि सुबह के समय  प्रोटीन, कार्ब्स, गुड फैट, फाइबर, नॉन स्टार्च फूड युक्त संतुलित आहार का सेवन करें ताकि आपके दिन की एक सही शुरुआत हो सके।



इन संकेतों को माना जाता है हाई ब्लड शुगर की शुरुआत



सुबह के समय बहुत से डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारा लिवर दिनभर की एनर्जी के लिए ग्लूकोज का उत्पादन करता है। तो अगर आपको बहुत ज्यादा प्यास लगती है, बार-बार पेशाब आता है या सुबह के समय धुंधला नजर आता है तो यह हाई ब्लड शुगर लेवल की ओर इशारा करता है। हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन डायबिटीज के मरीजों को सुबह के समय जरूर करना चाहिए।




  • घी और हल्दी पाउडर- डायबिटीज के मरीजों के लिए एक चम्मच गाय के घी के साथ हल्दी को मिक्स करके खाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे ब्लड शुगर का लेवल नॉर्मल रहता है।


  • एल्केलाइन ड्रिंक्स- 1 बड़ा चम्मच सेब का सिरका और 30 मिलीलीटर आंवला जूस या नींबू के रस को 100 मिलीलीटर पानी में डालकर इसका सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को काफी फायदा मिलता है।

  • इंफ्यूज्ड वॉटर - दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो शरीर में ब्लड शुगर के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है, इसके लिए पीने के पानी में रात के समय दालचीनी के टुकड़े डाल दें। दालचीनी परे दिन आपके ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में मदद करती है। 

  • मेथी का पानी- डायबिटीज के मरीजों को सुबह के समय मेथी के बीजों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए रात के समय पानी में एक चम्मच मेथी दाना भिगोकर रख दें।

  • प्रोटीन शेक- अगर आपको सुबह के समय उठते ही लो शुगर लेवल की समस्या का सामना करना पड़ता है तो इस स्थिति में आज सुबह उठते ही थोड़ी मात्रा में प्रोटीन का सेवन कर सकते हैं जैसे भीगे हुए बादाम, अखरोट, फ्रूट्स के साथ नट बटर से भी शुगर लेवल काबू में रहता है। 




  •  


    health news हेल्थ समाचार Blood sugar empty stomach doctor advice on sugar ghee and turmeric powder ब्लड शुगर खाली पेट शुगर को लेकर डॉक्टर की सलाह घी और हल्दी पावडर