Face Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बें हटाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, ऐसे से करें इस्तेमाल

author-image
एडिट
New Update
Face Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बें हटाएंगे ये 4 घरेलू उपाय, ऐसे से करें इस्तेमाल

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए घरेलु उपास है बेहद खास। इनके इस्तेमाल से स्किन नैचुरली सुन्दर हो जाती है। अक्सर लोग अपने चेहरे से दाग-धब्बे (Black spots on Face) मिटाने के लिए कई तरह के स्किन-केयर क्रीम, फेस-वॉश या लोशन या अन्य उपायों की तलाश करने लगते हैं। इतना ही नहीं कुछ तो महंगे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट लगाते हैं, लेकिन इनका रिजल्ट ज्यादा दिन नहीं रहता। मगर ये घरेलु उपाय चेहरे को नैचुरली सुन्दर बना देंगे।

इन टिप्स को करे फॉलो  (Home remedies )

1. नींबू 

विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर नींबू त्वचा पर काले धब्बे को हल्का करने में मदद कर सकता है। नीबू से चेहरे की पिगमेंटशन भी कम हो जाती है। कुछ सेकंड के लिए नींबू का रस चेहरे पर मल सकते हैं। एक बार सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। दाग-धब्बों को हटाने के लिए इसका आप हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ही हफ्तों में असर असर दिखाई देगा।

2. छाछ 

छाछ भी काले धब्बों को दूर करने में मदद करती है। इसके लिए आपको 4 चम्मच छाछ और 2 चम्मच टमाटर का रस साथ मिलाकर पेस्ट बनाना होगा। फिर इसे 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार करें।

3. टमाटर

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर भी आपके त्वचा का खास ख्याल रखता है। दाग धब्बे हटाने के लिए आप टमाटर की प्यूरी बना लें। फिर इससे अपनी त्वचा पर 15 मिनट तक मालिश करें और ठंडे पानी से धो लें। इसे आप महीने में दो बार कर सकते हैं।

4. आलू

काले धब्बों को हल्का करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आलू को काटकर काले धब्बों पर रखना होगा। अपने चेहरे को हल्के गर्म पानी से धोने से पहले इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। आलू को शहद के साथ मिलाकर फेसमास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Health Tips home remedies दाग-धब्बें face care tips घरेलु उपास त्वचा निखारने