/sootr/media/post_banners/c60ae696c715cffc39cf14c7673e5312c3d962aeb12cbfa0b5ad0498fe686a63.png)
सिगरेट पीना सेहत के लिए कितना जानलेवा होता है ये तो आप जानते ही हैं । ये ना केवल आपको कैंसर दे सकता है बल्कि आपके शरीर को कई सारी अलग तरह की परेशानी भी दे सकता है। सिगरेट पीना हमारे स्वास्थ के लिए कितनी जानलेवा है और इसकी लत जिसे लग जाती है उन्हें इससे दूरी बनाने में भी काफी वक्त लग जाता है ।जब तक आप यंग रहते हैं तब तक आपको इसकी खामियां नहीं पता चलती हैं लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही ये आपके स्वास्थ को कई तरह से परेशान लगता है। ऐसे में सिगरेट से दूर होने की कोशिश करें । वैसे तो स्मोकिंग की लत से दूर होना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर इसे छोड़ा जा सकता है। आइए आपको बताते हैं स्मोकिंग छोड़ने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में।
स्मोकिंग छोड़ने के घरेलू उपाय
पानी पीना लाभकारी
दिनभर खूब पानी पिएं । दरअसल पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में बहुत लाभकारी होता है। खाना खाने से 15 मिनट पहले एक गिलास पानी पिएं, इससे मैटाबॉलिक रेट कंट्रोल में रहता है। इससे स्मोकिंग की आदत भी धीरे-धीरे छूटने लगती है।
रोज एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद डालकर पीने से सिगरेट पीने की लत को छोड़ने में मदद मिलती है।
घरेलू नुस्खे दिलाएंगे
घिसी हुई मूली खाने से उन लोगों को लाभ मिल सकता है, जो चेन स्मोकर्स या फिर बुरी लत से पीड़ित हैं। इसे शहद के साथ भी खा सकते हैं।
ओट्स भी मददगार
ओट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर स्मोकिंग की चाहत को कम करने में मदद करता है। ऐसे में ब्रेकफास्ट में ओट्स को जरूर शामिल करें।
जब भी स्मोकिंग का मन करे तो आप मुलेठी की दातून लेकर उसे चबा सकते हैं। ऐसा करने से स्मोकिंग की इच्छा कम हो जाएगी ।
जब भी स्मोकिंग की इच्छा हो 1 गिलास पानी में चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर डालकर पी जाएं। आपको इससे तुरंत राहत मिल जाएगी ।
जिनसेंग एक हर्ब है, जो शरीर में कोर्टिसोल स्तर को कम करता है और एनर्जी का स्तर बढ़ा देता है। ऐसे में सिगरेट पीने का मन नहीं करेगा।
दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा एक गिलास पानी में मिलाएं और कुछ दिनों तक नियमित रूप से खाने के बाद पिएं । इससे स्मोकिंग की लत धीरे-धीरे छूटने लगेगी।