BHOPAL. गर्मियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में बॉडी में पानी की कमी कतई न होने दें। यानी, जैसे ही लगे की गला सूख रहा है, तत्काल पानी पी लें। शरीर में 60 फीसदी तक पानी की मात्रा रहती है। ऐसे में पानी की कमी आपको कई परेशानियों में डाल सकती है। इससे बचने के लिए बेहद जरूरी है कि दिनभर में करीब 7-8 गिलास पानी में पहुंच जाना चाहिए। एक्सपर्ट भी यही बताते हैं।
गर्मियों में खूब पानी पीना चाहिए
गर्मियों में ज्यादा पसीना निकलने से डिहाइड्रेशन या शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि गर्मियों में खूब पानी पीना चाहिए और इसके साथ ही फल, जूस, अन्य पेय वगैरह लेने चाहिए। वहीं, गर्मियों में दिन में बॉडी से पसीने के माध्यम से खूब पानी निकलता है। इसके अलावा यूरिन के जरिए भी बहुत पानी बॉडी से बाहर जाता है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोगों को गर्मियों में पानी कम नहीं पीना चाहिए। इससे शरीर में कई तरह की दिक्कतें देखने को मिलती हैं। जानने की कोशिश करते हैं कि बॉडी में पानी की कमी से क्या परेशानी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें...
पानी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानी
- सिरदर्द रहना- यदि बॉडी में पानी की कमी बनी हुई है तो गंभीर सिरदर्द हो सकता है। लगातार सिरदर्द बाद में माइग्रेन भी बदल सकता है। लंबे समय तक डिहाइड्रेट नहीं रहना चाहिए