BHOPAL. सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब मल्टीपल कॉम्बिनेश वाली ये दवाएं मेडिकल स्टोर पर में नहीं बिकेंगी। इसमें कफ सिरप, बुखार, दर्द के साथ ही खांसी, सर्दी जुकाम, अस्थमा और मिर्गी के इलाज सहित 14 दवाएं शामिल है। इन दवाओं का मेनुफेचरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन दवाओं को बेचते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने FDC की 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया
बता दें, बैन की जाने वाली दवाओं में निमेसुलाइड और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों और क्लोफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन सीरप जैसी दवाएं शामिल है। 'फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन' (एफडीसी) वाली इन दवाओं पर रोक लगाने के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि एफडीसी की 14 दवाओं का कोई चिकित्सीय इस्तेमाल नहीं है। ये दवाएं लोगों के लिए खतरा है।
ये खबर भी पढ़िए...
इन दवाईयों पर लगी रोक
- निमेसुलाइड, पैरासीटामोल डिस्पर्सबल टैबलेट -दर्द और बुखार
क्या होता है FDC ?
FDC में एक तय मात्रा में दो या तीन केमिकल्स का कॉम्बिनेशन होता है। जैसे हमें बुखार है, तो हम सामान्य तौर पर मेडिकल स्टोर से जो बुखार की दवा लेते हैं, उसमें सिर्फ बुखार की दवा नहीं होती है, उसमें बदन दर्द, जुखाम या खांसी के भी केमिकल एक तय मात्रा में होते हैं। इसकी जरूरत हमें नहीं होती, जो हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकती हैं।