Shocking: रस्सी कूद रही थी महिला, अचानक धरती फटी और वो उसमें गिर गई, ऐसे बचाया

author-image
एडिट
New Update
Shocking: रस्सी कूद रही थी महिला, अचानक धरती फटी और वो उसमें गिर गई, ऐसे बचाया

थाईलैंड एक महिला के साथ शॉकिंग इंसीडेंट हुआ। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां एक महिला के पैरों के नीचे से धरती फट गई और वो उसमें समा गई। गनिमत रही थी महिला नदी किनारे रस्सी कूद रही थी जिससे वो नदी में गिरी। हालांकि उसे बाद में निकाल लिया गया।



ये है पूरा मामला: मामला 17 जनवरी की है। 44 साल की बेंजारत पुट्‌टाखुन यहां के राचाबुरी प्रांत में नदी के पोर्ट पर रस्सी कूद रही थीं। वे लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर खड़ी थीं। रस्सी कूदने के दौरान उनके पैरों के ठीक नीचे का प्लेटफॉर्म का हिस्सा दरक गया और वे दो फीट चौड़े छेद से नीचे गिर गईं। वे अपनी एक्सरसाइज का वीडियो बना रही थीं, लिहाजा पूरी घटना उनके फोन में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बेंजारत किस खौफनाक तरीके से पानी में गिरीं।




View this post on Instagram

A post shared by TheSootr (@thesootr)



बच्चों ने की महिला की मदद: बेंजारत जैसे ही लकड़ी के फर्श से नीचे गिरीं उन्होंने प्लेटफॉर्म को कसकर पकड़ लिया। इसके साथ ही वे मदद के लिए चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर पास के बुद्ध मंदिर में बैठे कुछ बच्चे दौड़कर वहां पहुंचे और उन्हें ऊपर खींचा। इस हादसे में बेंजारत को अधिक चोट नहीं आई। हां, हाथ-पैर जरूर कई जगह से छिल गए। खास बात ये रही कि पोर्ट के मालिक ने प्लेटफॉर्म का नुकसान बेंजारत से ही वसूला।



दूसरे लोगों के लिए सबक: घटना के बाद महिला ने कहा- 'मेरा वजन सिर्फ 50 किग्रा है, इसलिए प्लेटफॉर्म का टूट जाना बहुत हैरानी की बात है। मैं नहीं जानती थी कि फर्श इतना कमजोर है। मैं चाहती हूं कि बाकी लोग इस घटना से सबक लें और रस्सी कूदते समय सतर्क रहें। मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी थी, इसलिए मुझे नुकसान की भरापाई करने में कोई गुरेज नहीं है। अब से मैं सिर्फ ठोस जमीन पर ही रस्सी कूदूंगी।


River नदी Thailand थाईलैंड shocking video शॉकिंग वीडियो girl skipping Wooden Platform Benjarat Puttakhun रस्सी कूदना महिला गड्‌डे में गिरी बेंजारत पुट्‌टाखुन