कमलेश शर्मा । गंजबासौदा. पशु-पक्षी हमेशा से ही इंसानों और इंसानी संवेदनाओं को समझने वाले माने जाते रहे हैं। इसके उदाहरण हमेशा से देखने को मिले हैं। लेकिन समय बदला और टेक्नोलॉजी आई। अब टेक्नोलॉजी के साथ पक्षियों का व्यवहार भी बदलने लगा है। इसकी बानगी देखने की मिली मध्यप्रदेश के गंजबासौदा में, जहां एक तोता टेक्नोलॉजी फ्रेंडली (Techno Frendly Parrot) है। वो यूट्यूब (Youtube Lover Parrot) पर वीडियो लगा लेता है। ऐड स्किप कर लेता है।
सभी के फोन चलाना जानता है
गंजबासौदा (Ganjbasoda Parrot) के उज्जवल श्रीवास्तव के घर में ये मिट्ठूमियां रहते हैं। ये परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल चलाना जानता है। लॉक खोलकर जब इसे कोई मोबाइल देता है तो वह सिर्फ अपनी बिरादरी यानी मिट्ठूयों से जुड़ी वीडियो देखना पसंद करता है।
इस तरह सीखा यूट्यूब चलाना
उज्जवल ने बताया कि दो साल पहले बारिश में भीगते हुए मिट्ठूमियां हमारे घर पहुंचे थे। हमने इसका ख्याल रखा, तभी से ये घर के बाहर नहीं जाता है। ये बोलना सीख जाए इसलिए हम यूट्यूब पर इसे तोते से जुड़ी वीडियो दिखाते थे। अब ये यूट्यूब का इतना एक्सपर्ट हो गए है कि लॉक खोलकर सिर्फ मोबाइल दे दो। खुद यूट्यूब खोल लेता है। वीडियो चला लेता है।
ऐड से होता है मजा खराब
यूट्यूब पर मिट्ठूओं से जुड़े वीडियो चलने के दौरान जब ऐड आता है तो इससे मिट्ठू मियां का मजा खराब हो जाता था। लेकिन अब वो ऐड स्किप करना भी सीख गया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube