/sootr/media/media_files/2025/03/24/mtM6Spy5XUHEs9p9aFzh.jpg)
आईपीएल 2025 का खुमार शुरू हो गया है। आज चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। LSG vs DC के बीच अब तक IPL के 5 मैच हुए हैं। जिनमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 3 और दिल्ली कैपिटल्स ने 2 मैच जीते हैं। इस बीच AI भी फैंटेसी क्रिकेट के लिए टीम बनाने के मामले में पीछे नहीं रहा। इस मैच के लिए भी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) ने अपनी पसंद की टीम 11 बनाई है।
घर-घर में अपनी ड्रीम11 टीम बनाने ट्रेंड
IPL की शुरुआत के साथ ही घर- घर में अपनी पसंद की टीम 11 बनाने का ट्रेंड भी जोरों से शुरू हो गया है। हालांकि कई लोग इसका उपयोग बैटिंग या सट्टेबाजी के लिए भी कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट को लेकर अपनी स्किल का पता लगाने के लिए भी बच्चे और महिलाएं अपनी पसंद की टीम 11 बना रही हैं। ऐसे में हमने पता किया कि Artificial intelligence के दौर में क्या AI भी यह काम कर सकता है? तो आपको बता दें कि AI ने इस काम को भी कर दिखाया।
AI ने बनाई टीमें
हमने भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले तीन AI से उनकी पसंद की Team 11 बनवाईं। ये हैं ChatGPT, Deepseek और perplexity, अब देखते हैं कि सबसे बेहतर नतीजे कौन से AI के रहते हैं? हम साफ कर दें कि thesootr किसी भी तरह की बैटिंग या सट्टेबाजी को प्रमोट नहीं करता तो चलिए समझते हैं किस AI ने किन खिलाड़ियों को चुना। साथ ही इस सिलेक्शन के आधार क्या रहे।
लखनऊ के 7और दिल्ली के 8 खिलाड़ी चुने
LSG (लखनऊ सुपर जाएंट्स)
- रवि बिश्नोई- गेंदबाज
- मिचेल मार्श- बल्लेबाज
- शार्दुल ठाकुर- ऑल-राउंडर
- मिचेल स्टार्क- गेंदबाज
- डेविड मिलर- बल्लेबाज
- निकोलस पूरन- बल्लेबाज
- ऋषभ पंत- विकेटकीपर/कप्तान
DC (दिल्ली कैपिटल्स)
- अक्षर पटेल- ऑल-राउंडर
- कुलदीप यादव- गेंदबाज
- फाफ डू प्लेसिस- बल्लेबाज
- केएल राहुल- विकेट कीपर/ बल्लेबाज
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क - बल्लेबाज
- ट्रिस्टन स्टब्स- ऑल-राउंडर
- टी नटराजन- गेंदबाज
- मुकेश कुमार- गेंदबाज
इन खिलाड़ियों को बनाया कैप्टन
- AI ने फैंटेसी टीम के लिए कैप्टन और वाइस कैप्टन के भी ऑप्शन दिए हैं।
- ChatGpt ने मिचेश मार्स को कप्तान बनाया है। वहीं कुलदीप यादव को उपकप्तान बनाया है।
- Perplexity ने अपनी बनाई हुई ड्रीम टीम का कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया है।
- Deepseek की फैंटेसी क्रिकेट 11 टीम के कप्तान भी ऋषभ पंत है। वहीं फाफ डू प्लेसिस को उपकप्तान चुना है।
यह भी पढ़ें: DC vs LSG में कौन किस पर भारी, अपनी पुरानी टीम से भिड़ेंगे रिषभ पंत
क्यों चुने ये खिलाड़ी ये भी बता दिया
मिशेल मार्श (LSG)
आधार: टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी, पावरप्ले में गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, ऑलराउंडर के तौर पर हाई पॉइंट पोटेंशियल।
कुलदीप यादव (DC)
आधार: विशाखापट्टनम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर सबसे घातक हथियार, विकेट टेकिंग मशीन।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क DC
फॉर्म में हैं, विस्फोटक ओपनर, पावरप्ले में रन बना सकते हैं
निकोलस पूरन (WK) LSG
मिडिल ऑर्डर का स्ट्राइक बैटर, डेथ ओवर्स में रन बनाते हैं
अक्षर पटेल DC
ऑलराउंड स्किल्स, स्पिन और फिनिशिंग रोल दोनों
डेविड मिलर LSG
बाएं हाथ का स्ट्राइकर, मिडिल ओवर्स में बड़े हिट्स
ट्रिस्टन स्टब्स DC
फिनिशिंग रोल में अच्छा स्ट्राइक रेट, स्पिन को खेलना आता है
रवि बिश्नोई LSG
स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर इम्पैक्टफुल हो सकते हैं
मिचेल स्टार्क DC
नई गेंद से विकेट की उम्मीद, डेथ ओवर्स में भी
टी नटराजन DC
यॉर्कर स्पेशलिस्ट, डेथ ओवर्स में विकेट्स ले सकते हैं
शार्दुल ठाकुर LSG
विकेट टेकर हैं, बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं निचले क्रम में
ऋषभ पंत- विकेटकीपर LSG
बेहतरीन विकेटकीपर और धांसू बल्लेबाज हैं।
फाफ डू प्लेसिस- बल्लेबाज-DC
बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं।
केएल राहुल- विकेट कीपर/ बल्लेबाज-DC
बेहतरीन विकेटकीपर और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं।
मुकेश कुमार-गेंदबाज- DC
बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
इसके अलावा AI ने 2 इम्पैक्ट प्लेयर का भी विकल्प दिया है जिसमें DC के करुण नायर (अगर टॉप ऑर्डर जल्दी गिरता है। LSG के शाहबाज अहमद को विशाखापट्टनम के स्पिन ट्रैक पर एक्स्ट्रा स्पिन ऑप्शन के तौर पर रखा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 होगा और रोमांचक, मैच फीस, DRS समेत बदल गए कई नियम
AI ने बताया DC Vs LSG में कौन जीत रहा मैच
AI के प्रिडिक्शन के हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पलड़ा भारी है, क्योंकि उनके पास संतुलित बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास भी कुछ मैच-विजेता खिलाड़ी हैं, जो मैच को पलट सकते हैं। AI के अनुसार जीत की संभावना DC - 60%, LSG - 40% है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK और SRH दोनों टीमों का जीत के साथ आगाज
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में लार पर प्रतिबंध हटा, गेंदबाजों के लिए बड़ी राहत – UC Cricket