IPL 2025 : संडे को डबल धमाल, रोहित और धोनी होंगे आमने सामने

आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर में संडे सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
double decor ipl
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन का पहला डबल हेडर संडे को खेला जाएगा। दिन के पहले मुकाबले में दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद का सामना हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के बीच होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

हैदराबाद में राजस्थान का रिकॉर्ड खराब

हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स  (SRH vs RR) के बीच 5 मैच हुए हैं, जिनमें से हैदराबाद ने 4 और राजस्थान ने 1 मैच जीता है। पिछले सीजन में हैदराबाद ने क्वालिफायर-2 में राजस्थान को हराकर बाहर किया था। दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच हुए हैं, जिनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों ने 1-1 बार आईपीएल खिताब भी जीता है।

SRH vs RR

बुमराह और पांड्या के बिना उतरेगी MI

मुंबई इंडियंस को इस मैच में अपने कप्तान हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलना होगा। मुंबई की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। मुंबई को स्पिन-अनुकूल पिच पर कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। बुमराह चोट से उबरने के बाद भी वापसी की प्रक्रिया में हैं और उनके शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना कम है।

mi vs csk

चेन्नई और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 37 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस ने 20 बार जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 17 बार हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन बनाया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 218 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 होगा और रोमांचक, मैच फीस, DRS समेत बदल गए कई नियम

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार WPL 2025 ट्रॉफी की अपने नाम

RCB और KKR के मैच से हुआ आगाज

आईपीएल 2025 का आगाज केकेआर और आरसीबी के बीच (KKR vs RCB) मैच से हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने फिलिप साल्ट और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की थी। ओपनिंग सेरेमनी के कारण यह मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ओपनिंग मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया, कोहली-सॉल्ट ने लगाए अर्धशतक

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : कब-कहां और किससे भिड़ेगी कौन सी टीम, देखें पूरा शेड्यूल

IPL Cricket IPL 2025 मुंबई इंडियंस rohit sharma जसप्रीत बुमराह CSK MI V/s CSK हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 SRH vs RR मुंबई इंडियंस के कप्तान