IPL 2025: 12 अप्रैल को टकराएंगी LSG और GT की टीम, जानिए कौन उतर सकता है मैदान में

IPL 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ipl-2025-lsg-vs-gt
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जबरदस्त मुकाबलों का सिलसिला जारी है और इस शनिवार, 12 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक अहम टक्कर देखने को मिलेगी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होने वाला यह मैच इस सीजन का 26वां मुकाबला होगा। इस मैच के लिए फैंस के बीच उत्साह चरम पर है, खासकर इसलिए क्योंकि मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड पर है और वे गुजरात जैसी दमदार टीम को हराने का सपना देख रहे हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक IPL इतिहास में LSG और GT के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से 4 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं जबकि लखनऊ सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर पाया है। गुजरात ने इन मुकाबलों में सबसे ज्यादा 227 रन बनाए हैं जबकि लखनऊ का हाईएस्ट स्कोर 171 रन रहा है। वहीं न्यूनतम स्कोर की बात करें तो GT का लोएस्ट स्कोर 130 रन रहा जबकि LSG महज 82 रन पर सिमट चुकी है। इन आंकड़ों से साफ है कि गुजरात का मनोवैज्ञानिक दबदबा इस मुकाबले में बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: चेपॉक स्टेडियम में 11 अप्रैल को CSK vs KKR के बीच मुकाबला

किस टीम का पलड़ा भारी?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, गुजरात टाइटंस ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें तीन में जीत दर्ज की और सिर्फ एक मैच हारा है। आंकड़ों के लिहाज से गुजरात टाइटंस इस समय ज्यादा संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। लेकिन अपने होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा लखनऊ को मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... आईपीएल 2025 : एमएस धोनी की धमाकेदार स्टंपिंग : सूर्यकुमार यादव को 0.12 सेकंड में पवेलियन भेजा

स्पिनरों का हो सकता है बोलबाला

लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है। लाल मिट्टी की यह पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होती। इस मैदान पर सिर्फ एक बार 200+ स्कोर बना है, जिससे यह संकेत मिलता है कि हाई स्कोरिंग मैच की संभावना कम है। टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना पसंद करे ताकि टारगेट का पीछा किया जा सके।

ये खबर भी पढ़िए... आईपीएल 2025 : नए नियम, नए कप्तान और नए रोमांच-जानिए इस सीजन के बड़े बदलाव

मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में शनिवार को हल्के बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन खेल में कोई बाधा नहीं आने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़िए... MP में बढ़ती गर्मी: स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट और डिप्टी सीएम ने की ये अपील

GT की संभावित प्लेइंग 11- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा। 

LSG की संभावित प्लेइंग 11-ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, आवेश खान।

शुभमन गिल ऋषभ पंत खेल न्यूज GT vs LSG गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025