मध्य प्रदेश में लू और बढ़ती गर्मी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी में रहने के निर्देश दिए हैं।
/sootr/media/post_attachments/e74f217f-879.jpg)
दोपहर 12 से 3 तक न निकलें बाहर
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह समय गर्मी के चरम का होता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे छाया में रहें, हल्के कपड़े पहनें, और सिर को ढक कर रखें।
ये खबर भी पढ़िए... नाबालिग की सगाई में पहुंचे बीजेपी नेता ज्ञानसिंह गुर्जर, तस्वीर से मचा सियासी घमासान
डिप्टी सीएम की अपील
राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि “ग्रीष्मकाल में बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को गर्मी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और जरूरतमंदों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर पुलिस 35 दिन भी विवादित SI मिश्रा को लूप लाइन नहीं रख पाई, पिटने वाले इक्का निपटे
गर्मी में सावधानी बेहद जरूरी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बार-बार पानी पीने की सलाह दी है, भले ही प्यास न लगे। इसके अलावा, ओआरएस, नींबू पानी, लस्सी, छाछ, और मौसमी फलों का सेवन करने को कहा गया है। इनसे शरीर में तरलता बनी रहती है और लू से बचाव होता है।
ये खबर भी पढ़िए... अफसरों पर क्यों तमतमाए मंत्री प्रहलाद पटेल, लिया ये बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला
गर्मी से बचाव के 5 आसान उपाय
✅ दोपहर में घर के अंदर रहें
✅ हल्के, सूती कपड़े पहनें
✅ लगातार पानी और घरेलू पेय पीते रहें
✅ भारी कामकाज टालें
✅ लक्षण दिखें तो तुरंत 108 या 102 पर कॉल करें
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में तीन IPS अफसरों के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी
जिला स्तर पर निगरानी
एनएचएम की प्रबंध संचालक डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। आईएचआईपी पोर्टल पर हर दिन HRI (Heat Related Illness) मामलों की रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।