अफसरों पर क्यों तमतमाए मंत्री प्रहलाद पटेल, लिया ये बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

शिवपुरी में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिससे मंत्रीजी गुस्से में आ गए। फिर अफसरों को फटकारने लगे और...

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
prahlad patel news hindi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिवपुरी के देवपुरा गांव में गुरुवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम था। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल होने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने गांव के माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। लेकिन जैसे ही वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे मंत्रीजी भड़क गए और बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम से वापस लौट गए।

अधिकारियों पर प्रहलाद पटेल

कार्यक्रम के दौरान मंत्री पटेल ने मंच संभालते ही अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा, तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो! गुस्से में  वे कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर बिना कोई औपचारिकता निभाए रवाना हो गए। 

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद कई लोगों के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री पटेल का गुस्सा और उनके शब्द स्पष्ट सुने जा सकते हैं। वीडियो के चलते क्षेत्रीय प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीण बोले- मंत्रीजी बात किए बिना चले गए

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, जो मंत्री से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन मंत्री के अचानक कार्यक्रम छोड़ने से उन्हें निराशा हुई। ग्रामीणों का कहना है कि वे पानी, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों को लेकर संवाद की उम्मीद में आए थे।

कांग्रेस ने साधा निशाना

मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने मंत्री पटेल पर हमला बोला है। एमपी कांग्रेस ने एक्स पोस्ट कर लिखा कि अहंकार और दम्भ से भरे प्रहलाद सिंह पटेल जनता को नौटंकीबाज बुला रहे हैं! जनता ने सत्ता क्या दे दी. कभी भिखारी, कभी साले, कभी नौटंकीबाज जैसे शब्दों से जनता को अपमानित कर रहे हैं।

मंत्रीजी को जनता के बीच जाना था: कांग्रेस विधायक

कार्यक्रम के दौरान मौजूद कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि मंत्रीजी को कोई अर्जेंट कॉल आ गया था इसलिए वे निकल गए। मंत्री जी को जनता के बीच जाना चाहिए था, लेकिन वे नहीं गए।  मैं मंच पर नहीं गया, लेकिन जनता के पास उनके बीच बातचीत करने में गया।

पौधरोपण के टाइमिंग पर भड़के मंत्री

इस पूरे घटनाक्रम पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मंत्री की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि गर्मियों में पौधरोपण क्यों किया जा रहा है, जबकि यह कार्य मानसून के बाद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा मंत्री जी का कहना था कि पौधारोपण का सही समय 20 जून के बाद का है।

जनता से संवाद कार्यक्रम की नहीं थी जानकारी

नेहा यादव ने यह भी कहा कि आमजन से संवाद के लिए जो टेंट लगाया गया था, उसकी जानकारी न तो मंत्री को दी गई थी और न ही आयोजन समिति को सही सूचना दी गई। मुझे बताया गया था कि खनियाधाना में संवाद होना है, इसलिए हम देवपुरा की जनता से संवाद नहीं कर पाए

यह भी पढ़ें: हवाला कनेक्शन में आया सौरभ शर्मा का नाम, ईडी ने बताया साले के नाम पर 14 कंपनियां

भीख वाले बयान पर हुआ था विवाद

दरअसल कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। उन्होंने कहा कि जब कोई नेता आता है, तो उसे एक टोकरी भर कागज पकड़ा दिए जाते हैं। मंच पर माला पहनाकर एक मांग पत्र थमा दिया जाता है। यह सही आदत नहीं है।

यह भी पढ़ें: मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेसियों ने लगाया मुखौटा, हाथों में पकड़ाया कटोरा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल प्रहलाद पटेल एमपी कांग्रेस शिवपुरी mantri prahlad patel Prahlad Patel MP Congress