/sootr/media/media_files/2025/03/31/7cObc7nEqKWwJzm6z8tW.jpg)
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, जो लखनऊ में स्थित है, अपने स्पिन-फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है। यहां की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है, खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए यह जगह बहुत घातक साबित होती है। इसी पिच पर 2025 के आईपीएल सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ की टीम के लिए बहुत खास है, क्योंकि यह उनका पहला होम मैच है, जिसे वे जीत के साथ शुरू करना चाहेंगे।
लगातार दूसरी जीत पर पंजाब की नजर
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स में टी-20 फाॅर्मेट के मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल के अलावा भारत के अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस भी लखनऊ के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं, जो पहले तीन सत्रों में एलएसजी के लिए खेल चुके हैं और टीम की खामियों से भलीभांति परिचित हैं। टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान श्रेयस लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाकर एक और बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 31 मार्च को MI vs KKR आमने सामने, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों पर एक नजर
कुल मैच हुए- 4
लखनऊ जीता- 3
पंजाब जीता- 1
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: एमपी के अनिकेत वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी, स्कोर पहुंचा 160 के पार
इकाना पिच रिपोर्ट
इकाना की पिच पर गेंदबाजों को हमेशा ही कुछ न कुछ मदद मिलती रही है। यहां की पिच पर गेंद धीमी गति से आती है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करती है। खासतौर पर स्पिन गेंदबाज इस पिच पर ज्यादा प्रभावी रहते हैं। आईपीएल 2024 में एक भी बार कोई टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी, और पिछली बार रन बनाने में भी काफी मुश्किलें आईं थीं। इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है, और इस कारण गेंदबाजों के लिए यहां बोलबाला हो सकता है।
कैसा रहेगा मौसम
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की, क्योंकि ये जानकर फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि IPL के इस मैच के बारिश खलल नहीं डालेगी और दर्शक मैच का अच्छे से मजा उठा पाएंगे।
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
लखनऊ की प्लेइंग 11
LSG की संभावित प्लेइंग 11। लखनऊ के प्लेइंग इलेवन में - एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।इम्पैक्ट प्लेयर - मणिमरण सिद्धार्थ।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: LSG ने SRH को 5 विकेट से हराया, शार्दुल के बाद निकोलस-मार्श चमके
लखनऊ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
लखनऊ पुलिस ने आईपीएल मैच को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया है कि स्टेडियम के आस-पास भारी भीड़ हो सकती है, और इसलिए दर्शकों को मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मैच के दिन टिकट की बिक्री नहीं होगी, और दूसरी पारी के शुरू होने के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। स्टेडियम में कुछ वस्तुओं को लाने पर भी प्रतिबंध होगा।