IPL 2025: एमपी के अनिकेत वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी, स्कोर पहुंचा 160 के पार

एमपी के अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वे आउट हो गए, लेकिन उनके योगदान ने SRH को संकट से उबार लिया। इस मैच में वर्मा की पारी ने SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
ipl-2025-aniket-verma
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत में ही उनका ऊपरी क्रम धराशायी हो गया। मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी ने SRH के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं, और वे 37 रन के स्कोर पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुके थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 164 रन का टारगेट दिया है। विशाखापट्टनम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अनिकेत वर्मा की तूफानी पारी

अनिकेत वर्मा ने 34 गेंदों पर अपनी आईपीएल करियर की पहली अर्धशतकीय पारी खेली। 41 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेलने के बाद वे आउट हो गए, लेकिन उनके योगदान ने SRH को संकट से उबार लिया। अनिकेत की पारी ने इस मैच में SRH को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के अनिकेत वर्मा की विस्फोटक पारी से SRH का स्कोर 190 रन तक पहुंचा

LSG के खिलाफ भी किया था प्रभावित

इससे पहले, अनिकेत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। छठे नंबर पर उतरकर उन्होंने 13 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। खास बात यह थी कि इस पारी में उन्होंने एक भी चौका नहीं मारा, लेकिन पांच गगनचुंबी छक्के लगाए। 276.92 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 31 मार्च को MI vs KKR आमने सामने, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट

आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख की बोली

अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बोली पर खरीदा था। यह उनकी बेस प्राइस थी। दिलचस्प बात यह है कि उनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं था, और वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे। इस युवा खिलाड़ी का आईपीएल में पदार्पण अब तक शानदार रहा है, और उन्होंने अपनी छाप छोड़ने में सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़िए... दिल्ली से दुबई तक IPL के सट्टेबाजों का नेटवर्क, रोज करते थे करोड़ों का लेनदेन, 5 गिरफ्तार

यूपी में जन्मे अनिकेत एमपी के लिए खेलते हैं

अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं। अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं।  हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए गए पुरुष अंडर-23 वनडे अंतर राज्यीय टूर्नामेंट में अनिकेत कर्नाटक के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में आए थे। इससे पहले उनका बल्ला तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट में भी जमकर चला था। यहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे थे। यहां उन्होंने 20 ओवर की प्रतियोगिता में पांच मैच खेले थे। जहां वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर लोगों की नजरों में आए थे। यहां उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स की तरफ से शिरकत करते हुए पांच पारियों में 61 की औसत से 244 रन बनाए थे।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: मध्य प्रदेश की अपनी IPL टीम क्या बनेगी, खेल मंत्री ने दिए संकेत

 

एमपी न्यूज Sports News खेल न्यूज IPL 2025 आईपीएल 2025 अनिकेत वर्मा