/sootr/media/media_files/2025/03/27/cPKKXHRUmrGbEDD9gym1.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। हैदराबाद की टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिन्होंने 47 रन की पारी खेली। वहीं, एमपी के अनिकेत वर्मा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन जोड़े। उनकी इस आक्रामक पारी ने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले आवेश खान ने लखनऊ की तरफ से खेलते हुए एक विकेट लिए।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: SRH Vs LSG आमने सामने, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट
अनिकेत वर्मा की तेज-तर्रार पारी
निचले क्रम में एमपी के अनिकेत वर्मा ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन जोड़े। उनकी इस आक्रामक पारी ने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वर्मा की शानदार पारी ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए, जो लखनऊ के लिए चुनौती बन सकते हैं।
मध्यप्रदेश के अनिकेत वर्मा ने खेली विस्फोटक पारी
— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2025
➡13 गेंदों में 5 छक्के, बनाये 36 रन#madhyapradesh #AniketVerma #IPL2025 #LSGvsSRH #news #TheSootr । @IPL @SunRisers pic.twitter.com/dX4BVwqmlm
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: KKR ने RR को 8 विकेट से रौंदा, डिकॉक की आंधी में उड़ी राजस्थान
कौन हैं SRH के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा?
अनिकेत वर्मा पहली बार आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अनिकेत वर्मा पर दांव खेला था। 23 साल के अनिकेत पिछले साल एमपी प्रीमियर लीग में चमके थे। तब उन्होंने 32 गेंदों पर शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदा। अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैच में भी दमदार खेल दिखाया था। उन्होंने 16 गेंदों पर 46 रन बनाए थे, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनर कामिंडू मेंडिस के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 छक्के शामिल थे।
ये खबर भी पढ़िए... तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस
चाचा के दम पर IPL तक पहुंचे अनिकेत
बात दें, Aniket Verma ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिखा था। तब वह सिर्फ 3 साल के ही थे। वहीं, उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद अनिकेत वर्मा के चाचा अमित वर्मा ने उनका पालन-पोषण किया और एक सफल क्रिकेटर बनाया। चाचा अमित वर्मा ने अनिकेत को 10 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी में भर्ती करवाया था। इसके बाद उन्हें कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खुद पर काफी काम किया।
यूपी में जन्मे अनिकेत एमपी के लिए खेलते हैं
अनिकेत वर्मा का जन्म पांच फरवरी साल 2002 में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में हुआ था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह मध्य प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं। अनिकेत दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं दाहिने हाथ से ही मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं। हाल ही में बीसीसीआई की तरफ से आयोजित किए गए पुरुष अंडर-23 वनडे अंतर राज्यीय टूर्नामेंट में अनिकेत कर्नाटक के खिलाफ उम्दा शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में आए थे। इससे पहले उनका बल्ला तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट में भी जमकर चला था। यहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे थे। यहां उन्होंने 20 ओवर की प्रतियोगिता में पांच मैच खेले थे। जहां वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर लोगों की नजरों में आए थे। यहां उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स की तरफ से शिरकत करते हुए पांच पारियों में 61 की औसत से 244 रन बनाए थे।