IPL 2025: वानखेड़े में भिड़ेंगी MI-SRH, प्लेऑफ की उम्मीदों पर टिकी नजरें

आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अंक तालिका में निचले पायदानों पर हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mi-vs-srh-ipl-2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 का 33वां मुकाबला एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आ रहा है, जब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद 17 अप्रैल को आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट में दोनों टीमें अब तक संघर्ष कर रही हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी होगा। मुंबई जहां तालिका में सातवें स्थान पर है, वहीं हैदराबाद नौवें स्थान पर मौजूद है।

हार्दिक बनाम पैट कमिंस

मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है, जबकि सनराइजर्स की कमान पैट कमिंस संभाल रहे हैं। हार्दिक की कप्तानी में टीम अब तक 6 में से केवल दो मुकाबले जीत सकी है, वहीं हैदराबाद भी इसी स्थिति से जूझ रही है। दोनों कप्तानों पर टीम को जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में लग रहा था IPL मैचों में पैसा, लाखों के डाटा मिले

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए आदर्श माना जाता है। यहां का मैदान सपाट है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को मदद मिलती जाती है। पहले ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत स्विंग मिल सकती है, लेकिन बाद में रन बनाना आसान हो जाता है। टॉस जीतकर टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा लक्ष्य किया डिफेंड, कोलकाता को 95 पर ढेर

मौसम का मिजाज

मैच के दिन मुंबई का मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है। तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और आर्द्रता का स्तर 70% तक रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस और हाइड्रेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।

ये खबर भी पढ़िए... देशभर में बाड़मेर सबसे गर्म, श्रीनगर में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

हेड टू हेड में कौन आगे

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर MI और SRH के बीच अब तक 8 मैच हुए हैं, जिनमें से MI ने 6 बार जीत हासिल की है। SRH की इस मैदान पर हारने की दर लगभग 85% है, जो इसे उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वेन्यू बना देता है।

ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, बोले-किसानों के बैंकों का ब्याज भरेगी एमपी सरकार

आंकड़ों की नजर से कौन पड़ेगा भारी?

आईपीएल इतिहास में MI और SRH अब तक 23 बार भिड़े हैं। इन मुकाबलों में MI ने 13 बार जीत हासिल की है, जबकि SRH 10 बार विजयी रही है। आंकड़े साफ तौर पर मुंबई के पक्ष में हैं, लेकिन T20 क्रिकेट में किसी भी दिन बाजी पलट सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के फॉर्म और रणनीति निर्णायक होंगे।

 

IPL 2025 MI वानखेड़े स्टेडियम SRH मौसम पैट कमिंस आईपीएल हार्दिक पांड्या