आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सुविधा देने और सट्टा खिलाने वाले गांधी बंधु को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लक्ष्मी नारायण गांधी (50) निवासी वृंदावन कॉलोनी और भवरलाल गांधी (58) निवासी वृंदावन कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और ये वृंदावन कॉलोनी में दुकान चलाने का स्वांग रच रहे थे दुकान की आड़ में ये दोनों भारी मात्रा में मैचों में लोगों से पैसे लगवा रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
लाखों रुपए के डाटा मिले
मुखबिर से सूचनाएं प्राप्त होने के बाद पुलिस की एक टीम को इनके पीछे लगाया गया था। फिर इन्हें ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। नकद रकम तो | ज्यादा नहीं मिली है लेकिन मोबाइल में सट्टा से संबधित लाखों रुपए के डाटा मिले हैं।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा
मोबाइल में सट्टा खेलने वालों के नाम, इन पर भी होगी कार्रवाई इधर गांधी बंधु के मोबाइल से पुलिस को सट्टा खेलने वाले लोगों के नाम भी मिले हैं। अब पुलिस इन नंबरों और नामों को ट्रेस करने में जुटी हुई है। अफसरों का कहना है कि सट्टा खेलने वालों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए....
राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम
अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिखे जा चुके हैं लेटर
IPL | IPL Match | IPL matches | CG News | cg news update | cg news today | आईपीएल IPL