अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिखे जा चुके हैं लेटर

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायपुर SSP ऑफिस के लिए अलॉट बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले में ताला जड़कर 5 जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BJP MP occupies SSP office says I will not vacate it the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायपुर SSP ऑफिस के लिए अलॉट बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले में ताला जड़कर 5 जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा दी है। इतना ही नहीं बंगले का नाम भी बस्तर बाड़ा से बदलकर रायगढ़ बाड़ा कर दिया गया है। जब लाल उम्मेद सिंह ने इस पर सांसद से बात की तो उन्हें कहा कि मैं खाली नहीं करूंगा। PWD और जिला प्रशासन से उन्हें 6 बार लेटर में मिल चुका है।

राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

दरअसल, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायपुर सिविल लाइन के बंगला नंबर B-5/12 (जिसे पहले बस्तर बाड़ा कहा जाता था) की डिमांड मुख्यमंत्री से की थी। इसके लिए 24 अगस्त 2024 को बाकायदा CM हाउस से नोटशीट भी भेजी गई थी। हालांकि गृह विभाग ने बंगला देने की जगह उसे SSP ऑफिस के लिए अलॉट कर दिया।

राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा

पिछली सरकार में मरकाम के पास था बस्तर बाड़ा

यह बंगला पहले भूपेश सरकार में कांग्रेस अध्यक्ष रहे मोहन मरकाम को मिला था। तब इस बंगले का नाम बस्तर बाड़ा था, लेकिन उन्होंने 2024 में यह बंगला खाली कर दिया। फिर 30 जनवरी 2025 को गृह विभाग ने इसे SSP ऑफिस के लिए अलॉट किया। PWD ने मरम्मत भी करवा दी। रंग-रोगन भी हो गया लेकिन जैसे ही काम खत्म हुआ सांसद ने बंगले पर कब्जा कर लिया।

राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम

जब SSP लाल उम्मेद सिंह ने इस पर बात की, तो सांसद ने साफ कहा कि, सीएम हाउस से मेरे लिए अनुशंसा हुई है, मैं खाली नहीं करूंगा। PWD और जिला प्रशासन इस बंगले को SSP ऑफिस शिफ्ट करने के लिए पिछले दो साल से मशक्कत कर रहे हैं। इस दौरान 6 बार चिट्ठी-पत्री हो चुकी है, लेकिन सांसद नहीं माने।

महिलाओं को फाइनेंशियल स्ट्रॉन्ग बनाने सरकार कर रही बड़ा काम

यह बनी सांसद की नाराजगी की वजह

राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इसी बी-5 बंगले के लिए मुख्यमंत्री से डिमांड भी की थी। जिसके बाद हाउस से उनके ओएसडी ने एक नोटशीट भी 27 अगस्त 2024 को चलाई थी। लेकिन गृह विभाग ने बंगले का आवंटन एसएसपी कार्यालय को कर दिया। यही सांसद की नाराजगी की वजह बना।

 

BJP सांसद | bjp mp | cg political news | Chhattisgarh Political News | Chhattisgarh politics रायपुर न्यूज

bjp mp रायपुर Chhattisgarh politics रायपुर न्यूज सांसद SSP BJP सांसद cg political news Chhattisgarh Political News