राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

एएसआई रमेश चंद्र यादव और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ थाने में ड्यूटी पर मौजूद थे। ढाबे के विवाद में पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने थाने में बदसलूकी की शुरू कर दी।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
ASI collar was caught inside the police station in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस थाने के अंदर विवाद का मामला सामने आया है। करीब आधा दर्जन युवक एक ढाबे वाले से विवाद के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे। वे वहां पर ड्यूटी पर तैनात ASI और अन्य स्टाफ के साथ भिड़ गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने ASI की कॉलर भी पकड़ा ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

ढाबे के विवाद पर कार्रवाई को लेकर हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्षदीप, आकाश जांगड़े, राधे यदु और अन्य लोग आमानाका इलाके के एक ढाबे में गए थे। वहां उनका ढाबा संचालक के साथ विवाद हुआ। इसके बाद ढाबा संचालक थाने पहुंचा, तो उसके साथ सभी युवक भी पहुंच गए।

छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की गलती बताते हुए पुलिस से शिकायत की।इस दौरान एएसआई रमेश चंद्र यादव और नाइट पेट्रोलिंग स्टाफ थाने में ड्यूटी पर मौजूद थे। ढाबे के विवाद में पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपी नाराज हो गए। उन्होंने थाने में बदसलूकी की शुरू कर दी।

बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स

जब पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की तो वह उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान ASI का कॉलर भी पकड़ लिया गया। धक्का मुक्की में ASI यादव जमीन पर गिर गए। इस मामले में पुलिस ने सरकारी काम में बाधा और मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अब्बा हुजूर...के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को गिरफ्तार कराया

छत्तीसगढ़ एएसआई वायरल वीडियो | रायपुर क्राइम न्यूज | रायपुर न्यूज | CG News | cg news hindi | cg news today | cg news live news | cg news in hindi | cg news live | Raipur News | raipur news in hindi

raipur news in hindi Raipur News cg news live cg news in hindi cg news live news cg news today cg news hindi CG News रायपुर न्यूज रायपुर क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ एएसआई वायरल वीडियो ASI