रायपुर के दो राइस मिलर भाइयों नरेंद्र खेतपाल और किशन खेतपाल को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गंभीर आरोपों में कार्रवाई की गई है। दोनों भाइयों पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने और ब्रांडेड चावल अब्बा हुजूर की छवि खराब करने का आरोप है।
ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी
सोशल मीडिया पर फैलाई गलत जानकारी
तेलीबांधा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार दोनों भाइयों ने तेलंगाना के चावल कारोबारी संतोष रेड्डी से संपर्क कर धमकी दी और एक करोड़ रुपए की मांग की। संतोष रेड्डी भव्य श्री सिल्की सॉर्टेक्स राइस मिल के मालिक हैं। वह अब्बा हुजूर राइस ब्रांड के मालिक हैं।
छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
पुलिस का कहना है कि रायपुर के दोनों कारोबारियों ने सोशल मीडिया पर अब्बा हुजूर ब्रांड को लेकर गलत जानकारियां फैलाईं और ब्रांड की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स
गिरफ्तार होते ही बिगड़ी तबीयत
तेलंगाना पुलिस ने रायपुर में छापा मारकर दोनों को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ने पर दोनों भाइयों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में तेलंगाना में भी केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं।
मासूम से दरिंदगी के विरोध में दुर्ग से रायपुर तक कांग्रेस करेगी मार्च
रायपुर क्राइम न्यूज | राइस मिलर्स | erratic rice millers | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today