छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम में फिर बदलाव आया है। रायपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कुछ जगहों पर आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
वहीं, 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर, सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस ( साइक्लोनिक सर्कुलेशन ) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी। गुरुवार को 42 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। तापमान 43-44 डिग्री और उसके आसपास पहुंच सकता है। वहीं, रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होगी। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा।
छत्तीसगढ़ के किन-किन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ?
रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव की मुख्य वजह क्या बताई गई है ?
मौसम में बदलाव की मुख्य वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ का एक्टिव होना है।
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहने की संभावना है ?
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में तेज गर्मी रहेगी, हीट वेव की स्थिति बन सकती है और दिन का तापमान 43-44 डिग्री तक पहुँच सकता है।