छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है।

author-image
Marut raj
New Update
Alert of storm and rain in 12 districts including Raipur Durg the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम में फिर बदलाव आया है। रायपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कुछ जगहों पर आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

वहीं, 12 जिलों रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर, सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस ( साइक्लोनिक सर्कुलेशन ) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। अगले 5 दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसी स्थिति रहेगी।  गुरुवार को 42 डिग्री टेम्प्रेचर के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के 2 कारोबारी गिरफ्तार...फर्जी बिल बनाकर 92 करोड़ GST की चोरी

तीसरे, चौथे सप्ताह में होगी तेज गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह तेज गर्मी वाला होगा। इस दौरान हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना रहेगी। दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। तापमान 43-44 डिग्री और उसके आसपास पहुंच सकता है। वहीं, रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होगी। रायपुर में इस साल अप्रैल में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

FAQ

छत्तीसगढ़ के किन-किन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ?
रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव की मुख्य वजह क्या बताई गई है ?
मौसम में बदलाव की मुख्य वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ का एक्टिव होना है।
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहने की संभावना है ?
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में तेज गर्मी रहेगी, हीट वेव की स्थिति बन सकती है और दिन का तापमान 43-44 डिग्री तक पहुँच सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी के मंदिरों में हनुमान जयंती पर लेजर शो और आतिशबाजी

 

thunderstorm alert | rain alert | Chhattisgarh rain alert | रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज Chhattisgarh rain alert rain alert thunderstorm alert आंधी-बारिश का अलर्ट