/sootr/media/media_files/KkazUBhghQxWS9UUwZuj.jpg)
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 02/2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 08 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाले है। साथ ही उम्मीदवार वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अन्य जानकारी ले सकते है।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 08 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 28 जुलाई को रात 11 बजे तक वेबसाइट पर लॉगइन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
कब होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित होगी। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपए फीस देना होगा।
योग्यता
विंग कमांडर अभिषेक ने बताया कि जिन अभ्यार्थी की जन्म तिथि 03 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 के बीच है वे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
50 फीसदी अंक होना अनिवार्य
12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय (Faculty of Commerce ) में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास अभ्यार्थी आवेदन के लिए पात्र है।
India Post GDS Recruitment 2024 के 35 हजार पदों पर Government Job
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें