भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। यह मौका उन प्रतिभाशाली युवाओं के लिए है जो संगीत के माध्यम से सेना में योगदान देना चाहते हैं। आवेदन 21 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई 2025 तक किए जा सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली 10 जून से 18 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।
/sootr/media/media_files/2025/04/10/5dJiMGg0QI2hk4Yl4iW5.webp)
🧑🎓 शैक्षणिक योग्यता
📅 आयु सीमा
🏫 योग्यता
🎶 संगीत योग्यता
- सही टेम्पो और पिच में गाने की क्षमता।
- किसी एक वाद्य यंत्र को बजाने की दक्षता।
- ग्रेड 5 या उच्चतर किसी मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान से, या
- हिंदुस्तानी/कर्नाटक संगीत में डिप्लोमा, या
- संगीत स्पर्धाओं में पुरस्कार/प्रमाणपत्र।
ये खबर भी पढ़ें…Assistant Professor Recruitment : असिस्टेंट प्रोफेसर के हजारों पदों पर भर्ती, करें अप्लाई
💵 आवेदन शुल्क
📘 एग्जाम पैटर्न
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)
सामान्य विज्ञान (General Science)
गणित (Mathematics)
ये खबर भी पढ़ें…RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट पायलट बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
🩺 मेडिकल मानक (Medical Standards)
👨⚕️ पुरुष उम्मीदवार:
👩⚕️ महिला उम्मीदवार:
📥 कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें
- पढ़ने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें
- अब भर्ती का ऑनलाइन ऑनलाइन फॉर्म भरें
- ₹100 शुल्क जमा करें
- आवेदन सबमिट करें और प्रिंट लें
ये खबर भी पढ़ें…Groww Internship 2025: वीडियो एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशन सीखने का मिल रहा मौका, जल्द करें आवेदन
Apply Online Link
|
Link Activate On 21 April 2025
|
Download Official Notification
|
|
Indian Airforce Official Website
|
|
thesootr links
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें