AIASL Recruitment 2024 के 1 हजार 49 पदों पर नौकरी, 14 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि

एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
AIASL Recruitment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AI Airport Services Limited Recruitment 2024 : ग्रेजुएशन पास के लिए एयरपोर्ट पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। इसके लिए कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

इन पदों लिए आवेदन चल रहे हैं। वे कैंडिडेट्स जो इसके लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे AIRS की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...AIIMS Recruitment 2024 : सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

आवेदन की अंतिम तारीख

एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 जुलाई 2024 है। इच्छुक कैंडिडेट्स बिना देरी किए फटाफट अप्लाई कर दें।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के कुल 1049 पद भरे जाएंगे। इनमें से 343 पद सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के हैं और 706 पद कस्टमर सर्विस एगजीक्यूटिव के हैं। आप जिस पद के लिए चाहें अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इस राज्य में होने वाली है 24 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए नियम

आवेदन करने के लिए पात्रता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10 + 2 + 3 पैटर्न से ग्रेजुशन किया हो। सीनियर कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद के लिए पांच साल का एक्सपीरियेंस, पीसी पर काम करने की नॉलेज, हिंदी और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इन पदों के लिए एज लिमिट 33 साल है।

वहीं कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए एयरलाइन से संबंधित विभिन्न कोर्सेज में से किसी का डिप्लोमा लिए कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इन पदों के लिए एज लिमिट 28 साल तय की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...Home Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 2215 नौकरियां

शुल्क कितना लगेगा

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी को फीस नहीं देनी है।

कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एआई एयरपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर जाना होगा। यहीं से आप इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं, नोटिस भी देख सकते हैं और आगे के अपडेट के बारे में जानकारी भी पा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी में निकली नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई

सैलरी कितनी है

सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। जैसे सीनियर कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद की सैलरी 28 हजार 605 रुपए है। वहीं कस्टमर एग्जीक्यूटिव पद की सैलरी 27 हजार 450 रुपए है। सेलेक्शन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

job News Updates AIASL Recruitment 2024 job