Home Guard Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली 2215 नौकरियां

Government ने होमगार्ड यानी नगर सैनिक के पद पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2 हजार 215 पदों को भरा जाएगा। तो आइए जानते हैं कब से भरे जाएंगे आवेदन फार्म... 

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
Home Guard Recruitment 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Home Guard Recruitment 2024 : छत्तीसगढ़ के नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की तरफ से सरकारी नौकरी निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में होमगार्ड यानि नगर सैनिक के कुल 2 हजार 215 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

कब से कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवार इस होमगार्ड भर्ती में 10 जुलाई आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.firenoc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है।

ये खबर भी पढ़िए...India Post GDS Recruitment 2024 के 35 हजार पदों पर Government Job, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती प्रक्रिया

इसमें नगर सैनिक स्वयं सेवी पुरुष व महिला ( जनरल ड्यूटी ) के लिए 500 और महिला नगर सैनिकों के 1715 रिक्त पद हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार महिला नगर सैनिकों की नियुक्ति महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण को देखते हुए कार्य योजना के तहत छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • नगर सैनिक पदों पर भर्ती होने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
  • एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता 8वीं पास है।
  • सेरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली या नक्सल पीड़ित सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों या उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी योग्यता 8वीं पास व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास है।

ये खबर भी पढ़िए...एटॉमिक एनर्जी एजुकेशन सोसाइटी में निकली नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई

आयु सीमा

इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आत्मसमर्पण और नक्सल पीड़ित अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई हैं। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

शारीरिक दक्षता

सामान्य वर्ग, एससी और ओबीसी के लिए ऊंचाई- 168 सेमी या इससे अधिक। राजस्व जिले दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोरिया, सरगुजा और जशपुर के उम्मीदवारों के लिए 153 सेमी। शेष राजस्व जिलों के एसटी वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए 158 सेमी है।

सीना बिना फुलाए- 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी। वहीं एसटी के लिए 76 सेमी और फुलाने के बाद 81 सेमी है। महिला अभ्यर्थियों का सीना नहीं मापा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...CTET Admit Card Relase 2024 लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कैसे करें डाउनलोड

चयन प्रक्रिया

फिजिकल टेस्ट के 100 अंक, लिखित परीक्षा के 100 अंक व बोनस 20 अंक यानी कुल 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जाएगी। फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 100 मीटर की दौड़, 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद पास करनी होगी। सभी 25-25 अंक के होंगे। महिलाओं को 800 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद पास करनी होगी। इसमें 800 मीटर दौड़ 50 अंक और शेष 25-25 अंक का होगा।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 300 रुपए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 200 रुपए का ऑनलाइन परीक्षा शुल्क देना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...हर विश्वविद्यालयों में optional subject होगा NCC

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in में जाए।
  • होमपेज में जाकर संबधित भर्ती का विज्ञापन पर क्लिक करके पढ़ें।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आये हुए आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
  • फिर स्कैन करके सभी मांगे गये दस्तावेज़ों, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • अब अपने वर्ग के अनुसार परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र की समीक्षा करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख निकाल लें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

government job Home Guard Female Home Guard Government Job Alert Home Guard Recruitment 2024