/sootr/media/media_files/2025/12/23/aiims-patna-senior-resident-recruitment-2026-apply-online-2025-12-23-09-49-55.jpg)
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। यह उन डॉक्टरों के लिए एक बड़ा अवसर है जो देश के प्रतिष्ठित संस्थान के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 117 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।
/sootr/media/post_attachments/ad08aa02-6c6.png)
जरूरी तारीखें
किसी भी सरकारी नौकरी के लिए तारीखों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। एम्स पटना की इस भर्ती का पूरा टाइमटेबल नीते दिया गया है।
आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 10 जनवरी 2026
रिटन एग्जाम की तारीख: 25 जनवरी 2026
रिजल्ट घोषित होने की तारीख: 27 जनवरी 2026
इंटरव्यू की तारीख: 29, 30 और 31 जनवरी 2026
ये खबर भी पढ़िए-UP Police Bharti 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर के 1352 पदों पर भर्ती, बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगी नौकरी
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास उच्च शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है। आपके पास एमडी (MD), एमएस (MS), डीएनबी (DNB) या डीएम (DM) की डिग्री होनी चाहिए। इसके बिना आप इस पद के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
एज लिमिट की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को विशेष छूट दी गई है। एससी और एसटी वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी।
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 साल की राहत दी गई है। वहीं, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
ये खबर भी पढ़िए- RRB Recruitment 2026: रेलवे में 311 पदों पर भर्ती, जल्द शुरु होंगे आवेदन, मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं
सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न
एम्स पटना में सिलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर नहीं होगा। इसके लिए आपको दो स्टेप्स को पार करना होगा। पहली स्टेप में एक रिटन एग्जाम होगा। यह पेपर पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव (MCQ) टाइप होगा। इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक नंबर का होगा, यानी कुल 80 मार्क्स का पेपर होगा।
रिटन एग्जाम में पास होने के लिए कट-ऑफ अंक तय किए गए हैं। सामान्य वर्ग को कम से कम 50% अंक लाने होंगे। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह सीमा 45% रखी गई है।
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40% अंक लाने पर ही पास माना जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें ही अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए- यूपी पुलिस भर्ती 2025: SI और ASI के पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
एम्स पटना भर्ती को 5 पॉइंट में समझें👉 एम्स पटना (AIIMS Patna Recruitment) में सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर भर्ती निकली है। 👉 ऑनलाइन आवेदन 18 दिसंबर से 10 जनवरी 2026 तक भरे जाएंगे और परीक्षा 25 जनवरी को होगी। 👉 सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष है, जबकि आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। 👉 सिलेक्शन के लिए पहले 80 नंबर का रिटन टेस्ट होगा। पास करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। 👉 सिलेक्ट होने पर शुरुआती बेसिक सैलरी 67 हजार रुपए मिलेगी। | |
सैलरी और अन्य सुविधाएं
सीनियर रेजिडेंट के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को बहुत अच्छी सैलरी दी जाएगी। शुरुआती मूल सैलरी 67 हजार 700 रुपए प्रति महीना तय गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्ते (Allowances) भी दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए- UP Police Bharti 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर के 1352 पदों पर भर्ती, बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगी नौकरी
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आपको कहीं भी जाकर काग जमा करने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.inपर जाएं।
होमपेज पर मौजूद Recruitment या Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी योग्यता, अनुभव और जानकारी सही-सही भरें।
अपनी स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकालकर जरूर रखें।
पेपर और इंटरव्यू का स्थान
रिटन एग्जाम और इंटरव्यू दोनों का आयोजन एम्स पटना के परिसर में ही किया जाएगा। रिटन एग्जाम एग्जामिनेशन हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में होगी। इंटरव्यू कमेटी हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम सेंटर पर समय से कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें। government job | doctor vacancy
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us