सरकारी नौकरी खोज रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हरियाणा में अटल सेवा केंद्रों पर ऑपरेटर पदों पर भर्ती निकली है। हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑपरेटर के 1500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जून से शुरू हो चूके है। आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://oprecruitment.hppa.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
कैसे होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक अटल सेवा केंद्रों पर ऑपरेटर पदों पर भर्ती मासिक पारिश्रमिक आधार पर की जाएगी। यह भर्ती पंचायत में ग्राम सचिव द्वारा दिए गए कार्यों को करने के लिए है।
इसी के साथ ट्रांजैक्शन आधार पर सीआरआईडी एवं हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण ( HPPA ) द्वारा प्रदान किए गए कार्यों के लिए की जा रही है। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर ( ASKO ) राज्य की सभी पंचायतों में होंगे।
योग्यता
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ ही उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2024 के आधार पर गणना की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। यह शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए समान है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान जरूरी दस्तावेज को सही साइज में अपलोड करने के बाद फॉर्म में भरी गई सभी जरूरी जानकारी चेक कर लें।
कैसे होगा चयन
आपको बता दें कि अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके बाद परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। भर्ती संबंधी किसी अन्य जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
IBPS में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें