BOI Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा धमाका, 400 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, आवेदन शुरू

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 400 Apprentice (अपरेंटिस) पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती भारत सरकार के अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत की जा रही है। यदि आप स्नातक (Graduate) हैं तो इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
bank-of-india-apprentice-recruitment-2025-sarkari-naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक बेहतरीन मौका दिया है। बैंक ने Apprentice (अपरेंटिस) के 400 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती भारत सरकार के अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत की जा रही है।

अगर आप स्नातक (Graduate) हैं और बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए है। आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त (boi Recruitment) विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate Degree) की डिग्री होनी चाहिए।

यह डिग्री 01.04.2021 से 01.12.2025 के बीच प्राप्त की गई हो।

आयु सीमा (Age Limit) - 01.12.2025 तक

न्यूनतम आयु: 20 साल

अधिकतम आयु: 28 साल

आयु सीमा में छूट (Age Relaxation): SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल और PwBD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

स्थानीय भाषा की समझ

उम्मीदवार को उस राज्य की स्थानीय भाषा बोलने, लिखने (govt jobs 2025) और पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए जहाँ के लिए वह आवेदन कर रहा है।

ये भी पढ़ें...NLC Bharti 2025: बिना एग्जाम दिए सरकारी कंपनी में काम का मौका, जानें पूरी सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Online Exam): इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।

सामान्य/वित्तीय जागरूकता (25 प्रश्न)

अंग्रेजी भाषा (25 प्रश्न - केवल क्वालिफाइंग)

संख्यात्मक और तर्क क्षमता (25 प्रश्न)

कंप्यूटर ज्ञान (25 प्रश्न)

स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test): लिखित परीक्षा (Latest Sarkari Naukri) पास करने वालों को स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा।

ये भी पढ़ें...UP Police Bharti 2025: कंप्यूटर ऑपरेटर के 1352 पदों पर भर्ती, बिना फिजिकल टेस्ट के मिलेगी नौकरी

आवेदन शुल्क 

उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार निम्नलिखित आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान करना होगा।

श्रेणी (Category)शुल्क (Fee) + GSTसामान्य / OBC / EWS₹800 + GSTSC / ST / सभी महिला उम्मीदवार₹600 + GSTदिव्यांग (PwBD)₹400 + GST

ये भी पढ़ें...AIIMS Patna Recruitment 2026: एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी

आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले NATS पोर्टल (https://nats.education.gov.in) पर जाकर 'Student Register' करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें।

  • 'Apply against advertised vacancies' सेक्शन में जाकर 'Bank of India' सर्च करें और अप्लाई करें।

  • इसके बाद आपको BFSI SSC की ओर से एक ईमेल प्राप्त होगा, जिसमें दिए गए लिंक पर जाकर अपनी पूरी जानकारी भरें।

  • अंत में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें...NCERT Bharti 2025: नॉन-टीचिंग पदों पर निकली सरकारी भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

सरकारी नौकरी BOI boi Recruitment sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment