/sootr/media/media_files/2025/12/18/aman-vaishnav-93-2025-12-18-12-50-36.jpg)
बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बैंकिंग में करियर बनाने का मौका दिया है। अगर आप भी इस फील्ड में काम करना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इस वैकेंसी से जुड़ी जरूरी तारीखें, क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रोसेस और रजिस्ट्रेशन फीस की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/18/boi-1-2025-12-18-11-38-13.png)
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें याद रखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे। आप 05 जनवरी 2026 तक अपना फॉर्म बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.bank.in पर आसानी से जमा कर सकते हैं। आखिरी दिनों में वेबसाइट पर काफी ज्यादा लोड बढ़ जाता है, जिससे फॉर्म भरने में दिक्कत आती है। इसलिए आप समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें।
/sootr/media/post_attachments/4a71b354-d9c.png)
Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल
BOI में ऑफिसर बनने का मौका👉 बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती निकाली है। 👉 बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक होंगे। 👉 फार्म भरने की एज लिमिट कम से कम उम्र 25-30 साल और अधिकतम 35-40 साल है। 👉 सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पद के अनुसार 1 लाख 20 हजार 940 रुपए प्रति महीने सैलरी मिलेगी। 👉 सामान्य वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 850 रुपए है, जबकि एससी, एसटी और को केवल 175 रुपए देने होंगे। | |
PDCC Bank Vacancy: में फिर निकली भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
एज लिमिट और आरक्षण के नियम
बैंक ने इस भर्ती के लिए उम्र की गिनती 01 नवंबर 2025 के आधार पर तय की है। अलग-अलग पदों के लिए कम से कम उम्र 25, 28 और 30 साल रखी गई है।
वहीं ज्यादा से ज्यादा उम्र की बात करें तो यह पद के हिसाब से 35, 38 और 40 साल तक तय की गई है। एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के छात्रों को उम्र में 5 साल की विशेष छूट मिलेगी। साथ ही, ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी उम्र सीमा में 3 साल की एक्स्ट्रा छूट दी गई है।
भारत में क्यों बढ़ रही Purple Collar Jobs की डिमांड, क्या करियर के लिए ये बेस्ट है?
सैलरी पैकेज
बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर को बहुत शानदार सैलरी मिलती है। ग्रेड स्केल-II के लिए सैलरी 67 हजार 160 रुपए से शुरू होकर 93 हजार 960 रुपए प्रति महीने तक जाती है। यदि आप ग्रेड स्केल-III के लिए चुने जाते हैं, तो आपकी सैलरी 99 हजार 320 से 1 लाख 5 हजार 280 रुपए तक होगी।
सबसे बड़े पद यानी ग्रेड स्केल-IV के लिए सैलरी 1 लाख 20 हजार 940 रुपयए प्रति महीने तक निर्धारित की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक रिटन एग्जाम देना होगा। पेपर में कुल 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे मिलेंगे। इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और संबंधित विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ध्यान रहे कि गलत उत्तर देने पर एक-चौथाई की नेगेटिव मार्किंग होगी। सावधानी से जवाब दें। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आखिरी राउंड में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
फॉर्म भरने के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी। सामान्य (General) वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 850 रुपए तय की गई है। वहीं, एससी (SC), एसटी (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 175 रुपए देने होंगे। याद रखें, फीस जमा किए बिना आपका फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ank of india recruitment | Bank of India | सरकारी नौकरी | government job | bank job bank of india recruitment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us