सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 12 अक्टूबर तक चालू रहेगी। इसी के साथ अभ्यर्थी 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार कर सकेंगे।
कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से जूनियर रेजिडेंट के कुल 700 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 37 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इन पदों पर अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 हजार 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें