/sootr/media/media_files/2025/05/28/IU42nt1sM3FQpNdWwrbH.jpg)
बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों में 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू हो चुकी है।
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के डॉक्टरों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं।
📢पदों की जानकारी
इस बार कुल तीन श्रेणियों में भर्ती की जा रही है:
आयुर्वेदिक चिकित्सक (1411 पद)
सामान्य: 550
ईडब्ल्यूएस: 138
अनुसूचित जाति: 239
अनुसूचित जनजाति: 16
अति पिछड़ा वर्ग: 256
पिछड़ा वर्ग: 169
महिला पिछड़ा वर्ग: 43
होम्योपैथिक चिकित्सक (706 पद)
सामान्य: 295
ईडब्ल्यूएस: 71
अनुसूचित जाति: 139
अनुसूचित जनजाति: 8
अति पिछड़ा वर्ग: 108
पिछड़ा वर्ग: 58
महिला पिछड़ा वर्ग: 27
यूनानी चिकित्सक (502 पद)
सामान्य: 204
ईडब्ल्यूएस: 50
अनुसूचित जाति: 95
अनुसूचित जनजाति: 7
अति पिछड़ा वर्ग: 67
पिछड़ा वर्ग: 61
महिला पिछड़ा वर्ग: 18
ये भी पढ़ें...Chhattisgarh Sarkari Job : इंजीनियर्स के लिए छत्तीसगढ़ में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
📚क्वालिफिकेशन एवं एलिजिबिलिटी
आयुर्वेदिक चिकित्सक के लिएBAMS(बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
होम्योपैथिक चिकित्सक के लिएBHMS(बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
यूनानी चिकित्सक के लिएBUMS(बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)
बिहार स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य
🎂 आयु सीमा
न्यूनतम आयु:21 साल
अधिकतम आयु:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 37 साल
सामान्य/ईडब्ल्यूएस (महिला): 40 साल
SC/ST (पुरुष एवं महिला): 42 साल
दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट
विभागीय कर्मचारियों को 5 साल की अतिरिक्त छूट
🔍चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयनइंटरव्यूके आधार पर किया जाएगा।
इंटरव्यू के बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स सही होने पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें...High Court Vacancy : ग्रेजुएट्स के लिए हाई कोर्ट में निकली भर्ती, जानिए सैलरी
💵सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 32 हजार हर महीने सैलरी मिलेगी।
इसके अलावा, राज्य सरकार के नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
📝आवेदन कैसे करें?
ऑफिशियल वेबसाइटshs.bihar.gov.inपर जाएं।
होमपेज पर"Apply Online"का विकल्प चुनें।
नए उम्मीदवार"New Registration"पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।
फॉर्म भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें (यदि लागू हो)।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें...GPSSB Recruitment 2025 : बिना इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी, इस भर्ती में करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू:26 मई 2025
आवेदन अंतिम तिथि:जल्द ही अधिसूचित की जाएगी
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
sarkari naukri | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी | बिहार में सरकारी नौकरी | बिहार सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का मौका