/sootr/media/media_files/2025/05/12/q0yDVokiolrNZoUTjJR7.jpg)
बिहार सरकार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2025 से 1 जून 2025 तक चलेगी। यह सरकारी नौकरी उन युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है जो प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे।
💼पदों की जानकारी
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर
🌟 एलिजिबिलिटी
शैक्षणिक योग्यता:किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है।
विषय:वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भूगर्भ विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
सामान्य वर्ग (पुरुष): 21 – 37 साल
सामान्य वर्ग (महिला): 21 – 40 साल
OBC/SC/ST/थर्ड जेंडर: 21 – 40 साल (आयु में छूट लागू)
ये भी पढ़ें...UPSC Recruitment : यूपीएससी में नौकरी करने का मौका, जानें सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस
💪 शारीरिक मानक (Physical Standards)
पुरुष उम्मीदवार:
ऊंचाई: सामान्य/OBC/SC – 163 सेमी, ST – 152.5 सेमी
पैदल परीक्षा: 25 किमी, 4 घंटे में पूरा करना होगा
महिला उम्मीदवार:
ऊंचाई: सभी वर्गों के लिए 150 सेमी
पैदल परीक्षा: 14 किमी, 4 घंटे में पूरा करना होगा
📝 चयन प्रक्रिया (Selection Process)
लिखित परीक्षा (Written Exam):
सही उत्तर: +2 अंक, गलत उत्तर: -0.2 अंक
सही उत्तर: +3 अंक, गलत उत्तर: -0.3 अंक
पेपर-1 (सामान्य हिंदी): 50 प्रश्न (100 अंक), 1 घंटे की अवधि
पेपर-2 (सामान्य अध्ययन): 100 प्रश्न (300 अंक), 2 घंटे की अवधि
शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
साक्षात्कार (Interview)
ये भी पढ़ें...BSSC Recruitment 2025 : बिहार में निकली लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
💰 सैलरी
सैलरी: पे-लेवल 6 (35 हजार 400 – 1 लाख 12 हजार 400 रुपए)
अन्य सुविधाएं:
सरकारी आवास या HRA
मेडिकल बेनिफिट्स
पेंशन योजना
- योजना
ये भी पढ़ें...APSC Rcruitment 2025 : APSC में निकली मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी, आवेदन हुए शुरु
📌आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
ऑफिशियल वेबसाइट:BPSC Official Websiteपर जाएं।
रजिस्ट्रेशन:नए उम्मीदवार पहले रजिस्टर करें।
फॉर्म भरें:सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
फीस जमा करें:आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
प्रिंटआउट लें:सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लेकर रखें।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
JOBS 2025 | govt jobs 2025 | sarkari naukri | नई सरकारी नौकरी | बिहार में सरकारी नौकरी | Forest Officer